उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर, नैनीताल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा- 2024 एवं परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) वर्ष 2023 का परीक्षाफल परिषद् कार्यालय रामनगर नैनीताल में परिषद् के सभापति/निदेशक मा0शि0 श्री महावीर सिंह बिष्ट द्वारा घोषित किया गया तथा निदेशालय माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड, देहरादून में डाॅ॰ मुकुल कुमार सती, संयुक्त निदेशक द्वारा परीक्षाफल घोषित किया गया।*
*हाईस्कूल का परीक्षाफल 89.14 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.59 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.54 रहा। प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में रा0इ0का0 गंगोलीहाट, पिथौरागढ़ की छात्रा कु0 प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल परीक्षा में 500/500 कुल 100 प्रतिशत् अंक प्राप्त कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।*
*इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल परीक्षाफल 82.63 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.97 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 रहा। प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में विवेकानन्द इ0का0 रानीधारा रोड अल्मोड़ा के छात्र पीयूष खोलिया एवं सरस्वती वि0मं0इ0का0 कुसुमखेड़ा हल्द्वानी, नैनीताल की छात्रा कु0 कंचन जोशी ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 488/500 कुल 97.60 प्रतिशत् अंक प्राप्त कर प्रदेश में संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।* *महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा द्वारा अवगत कराया गया कि गत वर्ष की तुलना में हाईस्कूल के परीक्षाफल में 3.97 प्रतिशत तथा इण्टरमीडिएट के परीक्षाफल में 1.65 प्रतिशत की वृद्धि हुयी है।*
*इस अवसर पर श्री बंशीधर तिवारी, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा द्वारा परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों, संस्थाध्यक्षों एवं अध्यापकों को शुभकामनायें प्रेषित की गयी साथ ही प्रदेश की श्रेष्ठता सूची स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों, उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को विशेष बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की गयी। जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में किसी कारणवश सफल नहीं हो सके हैं, उनसे विशेष अपेक्षा की गयी कि वे आगामी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने हेतु पूर्ण मनोयोग से सतत प्रयास करें।* *महानिदेशक द्वारा आगामी परीक्षा के परीक्षाफल में वृद्धि हेतु शिक्षकों से पूर्ण मनोयोग से साथ शिक्षण कार्य किये जाने की अपेक्षा की गयी।*
*परिषदीय परीक्षा के सुचारू संचालन, सफल संपादन में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले सभी अधिकारियों, संस्थाध्यक्षों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।*