बर्फबारी में फंसी एम्बुलेंस, गर्भवती के लिए संकटमोचक बनी उत्तराखण्ड पुलिस
Dehradoon. लगातार बर्फबारी से उत्तराखण्ड के अधिकतर मार्ग बन्द हो चुके हैं। ऐसे में उत्तराखण्ड पुलिस विकट परिस्थितियों के भी लगातार लोगों को मुश्किलों से निजात दिला रही है।
04 फरवरी 2022 को उत्तराखण्ड पुलिस को सूचना मिली कि जनपद चम्पावत में ग्राम गलचौडा के पास भारी वर्फबारी में एक एम्बूलेंस फंस गई है जिसमें एक गर्भवती महिला है। तत्काल थाना लोहाघाट से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। मौके पर अत्यधिक वर्फ होने एवं तत्काल कोई सहायता उपलब्ध न होने के कारण पुलिसकर्मियों द्वारा एम्बूलेंस में ही 108 स्वास्थ्यकर्मियांे की सहायता से गर्भवती महिला का सफल प्रसव कराया। महिला ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। तत्पश्चात कडी मशक्कत से जच्चा-बच्चा को सुरक्षित लोहाघाट चिकित्सालय पहुंचाया गया। इस मानवीय कार्य की लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।