ख़बर शेयर करें -

 

अब उत्तराखण्ड सरकार हद्यरोगियों को दे रही आधुनिक हद्य उपचार- स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत
– जल्द ही दहेरादून की तर्ज पर हल्द्वानी में भी हद्य रोगियों को मिलेगी हार्ट सेंटर की सौगात, चल रहे प्रयास,
– 4 राज्यों के बाद हार्ट संबंधित सेवाएं लेने वाला उत्तराखण्ड होगा पांच वां राज्य
– देहरादून के कोरोनेशन हॉस्पिटल में हार्ट मरीजों को रियायती दरों पर मिल रहा है हद्य उपचार की

देहरादून, 27 जनवरी (ब्यूरो): उत्तराखण्ड सरकार ने मरीजों की समस्याओं को समझा है और राज्य की राजधानी के कोरोनेशन अस्पताल में सरकारी सेवारत व सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारी, आयुष्मान भारत योजना, बीपीएल, ईएसआईसी, ईसीएसएच, ईजीएसएच कार्ड धारक हद्यरोगियों को रियायती दरों पर आधुनिक सेवाएं मुहैया कराई हैं। मेडिटीना हॉस्पिटल की सेवाओं से लोगों को और बेहतर इलाज मिले हमारी ऐसी आशाएं हैं। राज्य के ज्यादा से ज्यादा मरीज सेवाओं का लाभ उठाएं। यह बात शुक्रवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कोरोनेशन अस्पताल में हार्ट सेंटर का औपचारिक उद्घाटन करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड में डॉक्टरों की संख्या सरप्लस में होगी। डॉक्टरों, नर्सों व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। तीन माह के भीतर 2,800 पदों पर नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। बताया कि प्रदेश में 27 लाख लोगों की आभा आईडी बन चुकी है। 1.25 करोड़ लोगों की आईडी बनाई जानी है। इससे प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य संबंधित रिकॉर्ड सुरक्षित रहेगा। उन्होंने आयुष्मान योजना के तहत अब तक 50 लाख कार्ड बन चुके हैं। 26 लाख आयुष्मान कार्ड और बनाए जाने हैं। अब राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा दी गई है। वहीं उन्होने कहा कि देहरादून की तर्ज पर जल्द ही हल्द्वानी में भी पीपीपी मोड पर हार्ट सेंटर की सेवाएं देने पर सरकार विचार कर रही है। इसके लिए भी जल्द ही टेंडर प्रक्रिया आयोजित होगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजपुर विधायक खजान दास, देहरादून महापौर सुनील उनियाल ने भी क्षेत्र के लोगों को हार्ट सेंटर में सेवाएं बेहतर किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देशय हर क्षेत्र वासी को बेहतर इलाज दिलाने का है। कार्यक्रम को वरिष्ठ सिचव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमनदीप कौर, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. विनीता शाह ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में बोर्ड एडवाइजर मेडिट्रीना हॉस्पिटल सिद्दार्थ डोडियाल, मानव संसाधन मेडिट्रीना अस्पताल प्रमुख दिलीप कुमार और उत्तर भारत के सीओओ प्रवीण तिवारी ने कहा कि
देश में 4 राज्यों और 2 अंतर्राष्ट्रीय लोकेशंस में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर हद्य रोगियों का इलाज कर रहे जाने माने मेडिटीना हॉस्पिटल केरल ग्रुप अब उत्तराखण्ड के देहरादून कोरोनेशन हॉस्पिटल में भी अपनी कॉर्डियोलॉजी सेवाएं दे रहा है। इसके लिए उत्तराखण्ड सरकार ने मेडिटीना हॉस्पिटल से 10 वर्ष का अनुबंध किया है। राज्य के सरकारी सेवारत व सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारी, आयुष्मान भारत योजना, बीपीएल, ईएसआईसी, ईसीएसएच, ईजीएसएच कार्ड धारक हद्यरोगियों को भी रियायती दरों पर सरकारी इलाज दिया जा रहा है। उत्तराखण्ड देश का पांचवां राज्य बन गया है जहां के हद्यरोगियों को मेडिटीना ग्रुप अपनी आधुनिक तकनीक से बेहतर और सुरक्षित इलाज दे रहा है।
उत्तर भारत के सीओओ प्रवीण तिवारी ने बताया कि मेडिटीना अस्पताल समूह की स्थापना देश ख्याति प्राप्त काॉर्डिलॉजिस्ट और मेडिटीना हॉस्पिटल ग्रुप के चेयरमेन एवं एमडी डॉ. प्रथाप कुमार ने की थी। आज यह ग्रुप वर्तमान में हरियाणा राज्य के फरीदाबाद, पंचकूला, अंबाला, गुरूग्राम, झारखण्ड राज्य के जमशेदपुर, केरलमेंकोल्लम, त्रिवेन्द्रम, यूपी के आजमगढ़ सहित मालदीव और केन्या में इंदिरा गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में अपने हार्ट सेंटर सफलता पूर्वक चला रहा हैं।
डॉ प्रथाप कुमार का उद्देशय है कि उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो विश्वास उन पर जताया गया है उस पर वह खरे उतरेंगे। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में हृदय रोगियों तक हृदय देखभाल सेवाएं भी पहुंचे इसके लिए हमारे प्रयास रहेंगे।
मेडिटीना ग्रुप के सीओओ प्रवीण तिवारी ने डॉ. प्रथाप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह कार्डियोलॉजिस्ट के एक संगठन, नेशनल इंटरवेंशनल काउंसिल के चेयरमैन हैं और आईजेसीटीओ के पाठ्यक्रम डायरेक्टर हैं, संगठन कार्डियोलॉजिस्ट को सीटीओ करने के लिए शिक्षित करता है। वह सीटीओ, एलएमसीए और कैल्सीफाइड घावों जैसे जटिल कोरोनरी रोगों के सफल उपचार में माहिर हैं। और विदेशी धरती पर भी ऑपरेशन कर चुके हैं, और अब तक 19,000 से अधिक एंजियोप्लास्टी कर चुके हैं। एम्स दिल्ली, पीजीआईचंडीगढ़, सूबेदारजंग अस्पताल दिल्ली और चेन्नई रामचंद्र मेडिकलकॉलेज के अनुभवी कार्डियोलॉजिस्ट की एक बड़ी टीम अकेले हरियाणा राज्य में मेडिटिना ग्रुप के लिए काम करती है।
नौ माह में 11749 को दी ओपीडी सेवाएं, हार्ट की सफल 115 सर्जरी हुई
प्रवीण तिवारी ने बताया कि जब से मेडिटीना हॉस्पिटल ने मार्च 2022 में देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल में हार्ट सेंटर शुरू किया था। जिसके बाद से अबतक 9 माह में 11 हजार 749 मरीजों को ओपीडी सेवाएं दी गई है। इसके अलावा 115 हार्ट की जटिल सर्जरियां की गई है। वहीं ईसीजी 4856, ईको 3063, टीएमटी 570, सीएजी 381 एंजियोप्लास्टी 213 की गई है। आरबीएसके से एप्रूवर्ड 30 मरीजों की सर्जरी की गई है।
—–

By amit