Dehradoon. बीते दो दिन उत्त्तराखण्ड के लोगों के लिए गौरवांवित करने वाले रहे हैं। दरअसल, शुक्रवार एवं शनिवार को राज्य के खाते में तीन प्रतिष्ठित पुरस्कार आये हैं।
1-फिल्म पुरस्कार
68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में उत्तराखण्ड को मिला Most Film Friendly State (Special Mention) पुरस्कार
2-रक्तदान पर पुरस्कार
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से उत्तराखंड को रक्तदान में देश भर में दूसरे स्थान पर रहने पर अवार्ड।
3-स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में 100 से कम निकाय वाले राज्यों में उत्तराखंड को टाॅप 3 में रहने पर पुरस्कृत किया गया।नगर निगम हरिद्वार निकाय का चयन देशभर के करीब 62 गंगा नदी के समीपवर्ती निकायों की सूची में प्रथम स्थान पर किया गया है। उत्तराखंड के 5 शहरों (हरिद्वार, लंढोर कैंट, डोईवाला, नरेंद्रनगर और रामनगर) का भी चयन स्वच्छ भारत मिशन में होने पर सम्मानित किया गया।