ख़बर शेयर करें -

जोशीमठ में पावर सप्लाई सिस्टम सुधारने को निदेशक ऑपरेशन एमएल प्रसाद ने संभाली कमान, जोशीमठ में डाला डेरा, बदरीनाथ धाम की बिजली सप्लाई सुरक्षित रखने को सैलंग में बनेगा नया सब स्टेशन, इंजीनियरों को पावर सप्लाई सिस्टम को मजबूत करने के निर्देश
देहरादून। जोशीमठ में पावर सप्लाई सिस्टम सुधारने को निदेशक ऑपरेशन एमएल प्रसाद ने खुद कमान संभाल ली है। इसके लिए उन्होंने जोशीमठ में डेरा डाल दिया है। बदरीनाथ धाम की बिजली सप्लाई सुरक्षित रखने को सैलंग में नया 33 केवी सब स्टेशन बनाया जाएगा। निदेशक एमएल प्रसाद ने इंजीनियरों को पावर सप्लाई सिस्टम को मजबूत करने के निर्देश दिए।
जोशीमठ के दौरे पर निकले निदेशक ऑपरेशन एमएल प्रसाद ने पूरे प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर सप्लाई सिस्टम मजबूत करने के निर्देश दिए। जोशीमठ आपदा के कारण बदरीनाथ धाम और आस पास की बिजली सप्लाई बाधित न हो, इसके लिए ऊर्जा निगम नया सब स्टेशन तैयार करेगा। जोशीमठ के पास सैलंग में 33 केवी का नया सब स्टेशन बनेगा। इससे जोशीमठ, बदरीनाथ समेत आस पास का सप्लाई सिस्टम मजबूत होगा।
निदेशक ऑपरेशन ने शुक्रवार को जोशीमठ में भूधंसाव वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया। जेपी कंपनी परिसर से जहां से पानी निकल रहा था, उससे 100 मीटर दूर ही 66 केवी का सब स्टेशन है। भविष्य में इस सब स्टेशन को खतरा पैदा होने की स्थिति में पावर सप्लाई सिस्टम बाधित न हो, इसके लिए वैकल्पिक रूप से सैलंग में 33 केवी के नए सब स्टेशन को तैयार किया जाएगा। निदेशक एमएल प्रसाद ने बताया कि जमीन चिन्हित कर ली गई है। इसे लेकर जल्द सभी औचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी।
बताया कि जोशीमठ क्षेत्र में बिजली सप्लाई पूरी तरह ठीक है। भूधंसाव प्रभावित क्षेत्रों में जो 20 बिजली के पोल और छह ट्रांसफार्मर आए थे, उनसे बिजली सप्लाई सिस्टम दुरुस्त कर दिया गया है। सभी टेड़े हुए 20 पोलों को सीधा कर दिया गया है। इस अवसर पर मुख्य अभियंता गढ़वाल एमआर प्रसाद, अधिशासी अभियंता अर्जुन प्रताप, अमित सक्सैना, वीके सक्सैना भी मौजूद रहे।

By amit