ख़बर शेयर करें -

 

देहरादून। देहरादून में आज खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज दो स्थानों से कुल 9 कुंतल मिलावटी पनीर को नष्ट करा दिया।

नगर निगम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह ने बताया कि आज पहले नेहरू कॉलिनी में फव्वारा चौक पर up से आई मिल्क वैन में मिलावटी पनीर पकड़ा गया। उसके बाद भंडारी बाग में एक गोदाम की वैन से करीब 5 कुंतल घटिया पनीर पकड़ा। गाड़ी को मसूरी पहुँचने से पहले ही पकड़ लिया गया।

वहीं,जिला अभिहित अधिकारी पीसी जोशी ने बताया कि जिला अधिकारी देहरादून के निर्देश पर एफडीए देहरादून द्वारा देहरादून शहर में नकली पनीर की बिक्री को रोक थाम हेतु आज रात्रि 4:00 बजे से लेकर की गई कार्रवाई पनीर के 5 नमूने जांच हेतु रुद्रपुर लैब भेजे गए एवर लगभग 9 कुंटल सिंथेटिक पनीर को नगर निगम देहरादून के डंपिंग जोन में नष्ट कराया एफडीए की टीम में उपायुक्त गढ़वाल मंडल श्री राजेंद्र सिंह रावत जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री पीसी जोशी एवं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री रमेश सिंह श्री संजय तिवारी श्री योगेंद्र pandey श्रीमती मंजू रावत एवं एफडीए विजिलेंस के उपनिरीक्षक श्री जगदीश रतूड़ी कॉन्स्टेबल संजय नेगी योगेंद्र आदि उपस्थित थे।

By amit