उत्तराखंड fda में पूर्व तक सहायक औषधि नियंत्रक के पद पर तैनात रहे सुरेंद्र सिंह भण्डारी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इतिहास रच दिया है। करीब दो साल पहले राजनीति के लिए vrs लेकर नौकरी छोड़ने वाले भंडारी को टिहरी के थॉलदार ब्लॉक से निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुन लिया गया है।
आज क्षेत्र पंचायत थौलधार मे प्रमुख पद पर श्रीमान सुरेन्द्र सिंह भण्डारी एव कनिष्ठ प्रमुख पद पर श्रीमती सविता बनाली को निर्विरोध निर्वाचित होने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
