राज्य के महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने सोशल मीडिया पर चल रहे दुष्प्रचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को पत्र लिखते हुए अनुरोध किया है कि उनकी छवि धूमिल करने की साजिश में लगे व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाए।
पत्र में महानिदेशक तिवारी ने उल्लेख किया है कि “कतिपय लोगों द्वारा सोशल मीडिया, विशेषकर फेसबुक पर मेरी छवि को धूमिल करने की साजिश के तहत बिना किसी तथ्य या सबूत के अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं, जिससे मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई जा रही है।”
उन्होंने इस संबंध में आवश्यक जांच कर दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।
सूत्रों के अनुसार, संबंधित पोस्टों की छायाप्रति भी पत्र के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजी गई है। सूचना विभाग के इस कदम के बाद अब पुलिस की ओर से मामले।में मुकदमा दर्ज कर उपलब्ध कराए गए साक्ष्य के आधार पर कारवाई शुरू किए जाने की संभावना है।

