*भूमाफिया के खिलाफ ats के लोगों ने अब mdda में खोला मोर्चा*
*-mdda में सचिव से मुलाकात कर अवैध रूप से बनाए गए क्लब हाउस का नक्शा निरस्त करते हुए ध्वस्त करने की उठाई मांग*
देहरादून। सहस्त्रधारा रोड स्थित ats कॉलोनी में तथ्यों को छुपाकर भूमाफिया द्वारा बनाए गए क्लब हाउस के नक्शे को निरस्त करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग की गई है। इस मामले में आज ats rwa के पदाधिकारियों ने mdda में सचिव से भेंट कर उक्त कार्रवाई की मांग की।
Ats rwa ने mdda अधिकारियों को अवगत कराया की mdda से तथ्यों को छुपाकर यहां आवासीय कॉलोनी में क्लब हाउस का निर्माण किया गया है। आरोप लगाया कि आवासीय कॉलोनी में अवैध रूप से क्लब हाउस का निर्माण किया गया है। लोगों ने mdda अधिकारियों को अवगत कराया कि मौके पर सरकारी जमीन को कब्जाने की नीयत से इस क्लब के नजदीक हज एक और नक्शा पास कराया गया जबकि इसमें जाने के लिए रास्ता ही नहीं है। आरोप है कि पुराने निर्माण के मार्ग को ही दूसरे नक्शे के लिए भी दर्शा दिया गया है। बताया गया कि मौके पर अलग अलग नंबर के खसरों में भूमि है जबकि नक्शा पास कराते समय दूसरों की भूमि को भी आरोपित ने अपनी भूमि में दर्शा दिया है। इस मामले में जल्द से जल्द अवैध निर्माण पर कार्रवाई की मांग की गई है।
