नगर निगम की ats में तीन दिन से चल रही जांच पूरी, कब्जे की बात आ रही सामने!
Ats कॉलोनी में नगर निगम की जमीन कब्जाने के मामले में नगर निगम के कर अधीक्षक द्वारा की जा रही जांच को पूरा कर लिया गया है। सूत्रों की मानें तो कर अधीक्षक द्वारा शाम तक यह रिपोर्ट नगर निगम प्रशाशन को सौंप दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार, नगर निगम की जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि मौके पर निगम की 200 वर्ग मीटर से अधिक भूमि भूमाफिया द्वारा दबाई गई है। सूत्रों के मुताबिक, मौके पर नगर निगम की 3 अलग अलग खसरा नंबरों में 3880 वर्ग मीटर जमीन दर्ज है जिसमें से 200 वर्ग मीटर भूमाफिया द्वारा कब्जाने की बात सामने आ रही है। बताया गया कि कर अधीक्षक सुधा यादव ने जांच पूरी कर ली है और रिपोर्ट निगम प्रशासन को सौंप दी है। विदित है कि ats कॉलोनी में नगर निगम की भूमि पर कब्जे किया गया है जिसे छुड़ाने के लिए निगम टीम तीन दिनों से यहां डटी थी।
