Ats विवाद::: स्पष्ट नपाई से बौखलाया भूमाफिया! नगर निगम-तहसील की टीम व स्थानीय लोगों से की अभद्रता! जमकर हुआ बवाल! आवासीय भूमि पर बना चुका है क्लब!
Ats में नगर निगम की जमीन कब्जाने के इरादे रखने वाले व्यक्ति की आज उस समय बौखलाहट देखने को मिली जब नगर निगम व प्रशासन की टीम एक बार फिर स्पष्ट नपाई के लिए पहुँची। नपाई से बौखलाए भूमाफिया ने इस दौरान नगर निगम, कानूनगो के साथ ही स्थानीय ats rwa पदाधिकारियों के साथ भी जोर जुबानी शुरू कर दी।
काफी देर तक मौके पर हंगामा चलता रहा। बाद में कानूनगो व नगर निगम टीम ने मौके पर नपाई का काम शुरू किया। बता दे कि ats में नगर निगम की कुल 3880 वर्ग मीटर भूमि है। ats rwa आरोप है कि कॉलोनी की आवासीय भूमि पर क्लब का निर्माण करने वाला उक्त भूमि को खुर्द बुर्द करने में जुटा है। जिस पर पिछले दिनों नगर निगम ने अपनी जमीन पर निगम ने कब्जा लेना चाहा तो पहले तो टीम को भगा दिया गया लेकिन बाद में स्थानीय लोगों के दबाव पर नगर निगम ने अपनी जमीन की सफाई करते हुए नाप किया तो मौके पर निगम की कुल 3880 वर्ग मीटर भूमि निकली।
हालांकि इसमें से 200 वर्ग मीटर पर कब्जा मिला। आज मौके पर पहुँची टीमों ने पुनः नपाई शुरू की तो उक्त व्यक्ति बौखलाहट में विवाद पर उतारू हो गया। उधर स्थानीय लोगों का कहना है कि मौके पर आवासीय जमीन पर गलत ढंग से क्लब पास किया गया है जिस पर mdda से कार्रवाई की मांग की गई है। खबर लिखे जाने तक मौके पर नपाई का काम चल रहा था।
