*स्वच्छता का अनवरत महोत्सव “स्वच्छ वार्ड सुंदर दून” पहुंचा वार्ड संख्या 56 धर्मपुर*
*मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने अभियान से शुरुवात से पहले उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीद राजेश रावत पोलू जी को दी श्रद्धांजलि*
*अभियान से जुड़े माननीय विधायक धर्मपुर श्री विनोद चमोली जी, की अभियान की प्रशंसा*
*स्वच्छता के साथ ही मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने सुनी जन समस्याएं*
आज “स्वच्छ वार्ड सुंदर दून” अभियान की शुरुआत से पहले, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने उत्तराखंड के अमर वीर शहीद आंदोलनकारी स्वर्गीय राजेश रावत पोलू जी के स्मारक पर माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तत्पश्चात मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने वार्ड संख्या 56 धर्मपुर में स्थानीय निवासियों एवं नगर निगम की टीम के संग मिलकर श्रमदान किया।
मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी के साथ अभियान में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता ने प्रतिभाग कर वार्ड की सफाई में परस्पर श्रमदान किया, यह दिखाता है धीरे-धीरे स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता को, और इस अभियान का मकसद भी यही है।
अभियान में माननीय विधायक धर्मपुर श्री विनोद चमोली जी भी जुड़े। उन्होंने स्वच्छता जनजागृति को समर्पित “स्वच्छ वार्ड सुंदर दून” अभियान की सराहना करते हुए सभी से अधिक से अधिक इसमें सम्मिलित होने की बात कह कर स्वच्छता के संदेश को सभी तक पहुंचाने का आह्वान किया।
अभियान के समांतर रूप से चलने के साथ-साथ मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को भी सुना और उनके यथाशीघ्र समाधान हेतु मौके से ही फोन के माध्यम से अधिकारियों को निर्देशित भी किया।
मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने कहा कि हम सभी के प्रयास फलीभूत अवश्य होंगे, यह मुझे दृढ़ विश्वास है। आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में देहरादून अग्रणी नगर निगमों में से एक बने, यह हमारा संकल्प है।
मेरे श्री सुनील उनियाल गामा जी ने अभियान में जुड़ रही जनता का हार्दिक आभार, अभिनंदन एवं धन्यवाद दीया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्री अमित भंडारी , महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती अर्चना बागड़ी, पूर्व पार्षद श्रीमती नीरू देवी भट्ट, श्रीमती संगीता खन्ना, श्री जागेश् ममगाईं, श्रीमती पुष्पा रतूड़ी श्रीमती मंजू शर्मा इत्यादि सम्मिलित हुए।