ख़बर शेयर करें -

देहरादून। नेताजी की जयंती पर जन जागरण संस्था ने बच्चों को बांटें वूलेन गल्बस और सौक्स
समिति ने बच्चों को आजादी में नेताजी के योगदानों के बारे में बताया नेताजी की जयंती पर समिति ने मलिन बस्ति में मोरल और वैल्यू इडुकेश्न की दी क्लासेज।
आपके संज्ञान में लाने का प्रयास हैं कि राजधानी देहरादून में विगत 12 वर्षो से विभिन्न समाजिक क्षेत्रों में कार्य कर
कर संस्था जन जागरण अभियान समिति द्वारा आज दिनांक 23 जनवरी महान स्वतंत्रता सेनानी नेता जी सुभाष चंद्र
बोस की जयंती के अवसर पर सहस्त्रधारा रोड के निकट मलिन बस्ति में जा कर लगभग 50 बच्चों के साथ
नेताजी की जयंती को मनाया गया। इस दौरान बच्चों को देश की आजादी में नेताजी के योगदानों के बारे में बताया
गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष स्वप्निल सिन्हा ने बच्चों को नेताजी द्वारा दिए गए देश के योगदानों के
बारे में बताया । वही उन्होंने बच्चों को मोरल और वैल्यू इडुकेश्न की जानकरी के साथ-साथ शिक्षा का अधिकार
अधिनियम के बारे में भी बच्चों को अवगत कराया।

वही संस्था की सदस्य और पेशें से दांतों की चिकित्सक मोनिका कोषवाल ने बच्चों को दांतों को किस प्रकार से
और किस सही तरीके से साफ करें इस बारें में भी बच्चों को बताया।

साथ ही संस्था की सदस्य और पेशें से अधिवक्ता तृप्ति नेगी ने बच्चों को उनके अधिकारों को बताया। साथ ही
बच्चों को उन्होंने बेसिक संबिधानिक प्रक्रिया से भी अवगत कराया।

ऐसे में संस्था की तरफ सभी बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए गर्म हैंड गल्बस और गर्म मोजें का भी वितरण किया
गया साथ ही बच्चों को बिसकुट भी बांटी गई।

 

By amit