ख़बर शेयर करें -

एक्ट क्यू प्रोडक्शन औऱ सिद्ध इवेंट की एक्टिंग वर्कशॉप जारी
शुक्रवार को रिलीज़ हुई

 

देहरादून। देहरादून में दूसरी बार एक्ट क्यू प्रोडक्शन और सिद्ध इवेंट की ओर से कैमरा और स्टेज एक्टिंग की पहली वर्कशॉप 22 मई से 4 जून 2022 तक दून वैली पब्लिक स्कूल में औऱ दूसरी 23 मई से 10 जून तक वर्ल्ड इंटिग्रिटी सेंटर डब्लूआईसी के सहयोग से चलेगी।वर्कशॉप में संगीत आशीष शाक्य सिखा रहे हैं। मोहन वीना के जाने माने कलाकार हैं। डांस पवन वालिया सिखा रहे हैं। वहीं वर्क शॉप का प्रबंधन श्वेता गिरी संभाल रहीं हैं। दोनों वर्क शॉप में सभी का अच्छा सहयोग मिल रहा है। इस बार वर्कशॉप में अभिनय के साथ संगीत,डांस, औऱ आर्ट एंड क्राफ्ट जैसी विधाओं को भी शामिल किया गया है। जिससे बच्चों को वर्कशॉप के साथ – साथ समर कैम्प का भी आनंद भी दिलाया जा रहा है। वर्कशॉप के ट्रेनर मुंबई से आने वाले तलत उमरी ने बताया कि ये हमारी टीम बड़ी सफलता के साथ दोनों वर्कशॉप चला रही है।

हमें देहरादून के लोगों का काफी प्यार हमें मिल रहा है। लोग बढ़चढ़ कर वर्कशॉप हिस्सा ले रहे है । वर्कशाप के बाद एक शॉट फ़िल्म बनाने की हमारी योजना है लोगों का सहयोग रहा तो जल्द ही एक अच्छी शॉट फ़िल्म बनाई जाएगी।आपको बताते चले कि वर्कशॉप के ट्रेनर तलत उमरी की हालही में हिंदी फीचर फिल्म तीन सयाने रिलीज़ हुई है। जिसमें उन्होंने अभिनय किया है।

फ़िल्म देश भर की विभिन्न स्क्रीन पर चल रही है। यह जानकारी सिद्ध ईवेंट से आरती अग्रवाल ने दी है।

By amit