हाथ में आई किताब तो खिल उठे मासूमों के चेहरे! देखिए वीडियो…
देहरादून। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 80 प्रतिशत से ज्यादा विद्यार्थियों को पठन-पाठन के लिए निःशुल्क पुस्तकें उपलब्ध करा दी गई हैं। इस सबके बीच, सीमांत जनपद चमोली के एक विद्यालय का एक वीडियो सामने आया है जिसमें किताबें पाकर छात्र-छात्राएं उत्साहित नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें शिक्षा विभाग में अप्रैल से लेकर सितंबर माह तक कक्षाओं में दाखिले होते हैं। यूं तो अब तक ज्यादातर बच्चों को किताबें उपलब्ध कराई जा चुकी हैं लेकिन जुलाई, अगस्त में जो नए दाखिले हुए अब उनको भी निःशुल्क पुस्तकें उपलब्ध करा दी गयी हैं। नई किताबें हाथ में आने पर बच्चे भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। अभिभावकों का भी कहना है कि समय से किताबें मिलने पर उनके बच्चे बेहतर तरह से पढ़ाई कर पा रहे हैं।
शिक्षा महानिदेशक वंशीधर तिवारी का कहना है कि विभाग का पूरा प्रयास रहा है कि समस्त छात्रों को समय से पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं। इसके लिए पिछले दिनों कुछ सख्त कदम भी उठाने पड़े थे जिसके फलस्वरूप अब सीमांत क्षेत्रों तक में पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित करा दी गयी है। उनके अनुसार विभाग के स्कूलों में सितंबर तक दाखिले होते हैं। ऐसे में जैसे जैसे छात्र दाखिला लेते हैं उनको समय से किताब देने का प्रयास किया जाता है।