Dehradoon. एक लंबे समय बाद doon के रायपुर में स्थित international क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज 21 सितंबर से शुरू होने जा रही है। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 22 सितंबर को होगा। ऐसे में अपने जमाने के इन शानदार खिलाड़ियों ने भी दून पहुँचना शुरुबकर दिया है।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर sachin tendulkar भी आज दून पहुँच गए। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनकी झलक और सेल्फी व ऑटोग्राफ लेने के लिए प्रशंसकों में होड़ मची रही। वहीं, अपने समय के शानदार तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी आज स्टेडियम पहुँचकर पसीना बहाया। shane वाटसन से लेकर वेस्टइंडीज टीम के भी कई खिलाड़ी दून पहुँच गए हैं।
