ख़बर शेयर करें -

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे परियोजना को मिली बड़ी सफलता, #डाट_काली सुरंग के दोनों छोर सफलतापूर्वक खुले…

Dehradoon.राजा जी नेशनल पार्क से होकर गुजरने वाले एशिया के सबसे लंबे (12 किमी) वाइल्डलाइफ कॉरिडोर के हिस्से में पड़ने वाली 340 मीटर लम्बी डाट काली सुरंग के दोनों सिरे सफलतापूर्वक खुल गए है।

इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद दिल्ली-देहरादून की यात्रा का समय 6 घंटे से 2.30 और दिल्ली-हरिद्वार के बीच 5 से 2 घंटे तक कम हो जाएगा।

उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे परियोजना के तीव्र निर्माण कार्य से विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। जल्द ही ये एक्सप्रेस-वे उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। समस्त प्रदेशवासियों की ओर से केंद्र सरकार का सहृदय आभार!

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के कुशल मार्गदर्शन एवं माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री Nitin Gadkari जी के नेतृत्व में पूरे देश में सड़क एवं परिवहन के क्षेत्र में एक नई क्रांति आई है, जिसका शानदार उदाहरण उत्तराखण्ड की रोड कनेक्टिविटी भी है।

By amit