Dehradoon. दून उद्योग व्यापार मण्डल के अन्तर्गत दिनांक 5 जुलाई दोपहर नगर निगम सभागार में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर दून उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधिमण्डल ने देहरादून के मेयर श्री सुनील उनियाल ‘गामा, जी से मुलाकात करी।
सभी व्यापारियौं ने बैठक के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक के कारण व्यापार करने में आ रही समस्याऔं को लेकर अपने-अपने विचार रखे व्यापारियौं ने कहा कि जो प्लास्टिक प्रतिबंधित के दायरे में आते हैं वोतो ठीक है पर उसकी आड़ में किसी भी प्रकार से व्यापारियौं को बेवजह परेशान ना किया जाए।
दून उद्योग व्यापार मण्डल के संरक्षक श्री अनिल गोयल जी ने बैठक के दोरान कहा कि व्यापारी हमेशा से ही सरकार व नगर निगम के हर फैसले पर साथ रहा है रहता है और रहेगा। आवश्यक्ता है नगर निगम को कि वे व्यापारि़ौं के साथ सांमजस्य बनाकर ही किसी भी नियम को लागु करें।
दून उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री विपिन नागलिया जी ने कहा कि भारत सरकार का यह जो सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर आदेश आया है उस आदेश के पालन में हम सब साथ हैं और आदेश के अनुरूप प्रत्येक व्यापारी स्वत: ही उस नियम का पालन करता आया है और करेगा भी।
दून उद्योग व्यापार मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी ने कहा कि आज तक जब भी नगर निगम व दून उद्योग व्यापार मण्डल के बीच किसी भी विषय को लेकर कोई बात हुई है तो उसका व्यापार मण्डल ने पूर्णत: साथ देकर व नगर निगम का साथ लेकर निराकरण निकालने का प्रयास किया है उन्हौंने कहा कि कृपया सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध का जो भारत सरकार का नियम् आया है उसी नियम् को ही लागु किया जाए और जो स्टॉक वर्तमान में व्यापारियौं के पास है उस पर त्वरित कार्यनाही ना कि जाए।
दून उद्योग व्यापार मण्डल के महासचिव श्री सुनिल मैंसोन जी ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध ये व्यापारी पेशोपेश में है और नगर निगम् की कार्यवाही से भयभीत भी है।
इस दौरान् श्री मोहित भाटिया जी, श्री दीपक गुप्ता जी, श्री देवेन्द्र भल्ला जी, श्री विजय कोहली जी, श्री राजेश बडोनी जी श्री सुनिल माटा जी श्री कमलेश अग्रवाल जी आदि व्यापार मण्डल के पदाधिकारी व नगर आयुक्त श्री मनोज गोयल जी एवं अपर नगर आयुक्त जगदीश लाल जी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।