ख़बर शेयर करें -

 

दवा की कालाबाजारी के खिलाफ आज से अभियान

 

देहरादून: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोग सेल्फ टेस्टिंग किट का इस्तेमाल तेजी से कर रहे हैैं। वह खुद अपनी जांच और इलाज भी खुद ही कर रहे हैैं। ऐसे में स्वास्थ्य सचिव डा. पंकज कुमार पांडेय ने किट की निगरानी के निर्देश दिए हैैं। वहीं, दवाओं की जमखोरी व कालाबाजारी रोकने के लिए वृहद स्तर पर छापेमारी के निर्देश भी उन्होंने दिए हैैं।
सचिव के निर्देश पर औषधि नियंत्रक हेमंत नेगी ने शुक्रवार को कैमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वर्चुअल संवाद किया। जिस पर उन्होंने कोरोना संक्रमण के उपचार से जुड़ी दवाओं की कालाबाजारी नहीं होने देने, स्टाक जमा न करने और अधिक दाम न वसूलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड सेल्फ टेस्टिंग किट की बिक्री की भी अब निगारानी की जा रही है। इसका रिकार्ड सुरक्षित रखने एवं सीएमओ को प्रतिदिन सूचना देने के निर्देश उन्होंने दिए।

सहायक औषधि नियंत्रक एसएस भंडारी ने रिटेलर और अस्पतालों को एक बार में 25 से ज्यादा सेल्फ टेस्टिंग किट नहीं देने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि इन निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। विभाग की एक टीम इसके लिए सत्यापन अभियान भी चलाएगी।
उन्होंने कहा कि होलसेल केमिस्ट एवं रिटेल केमिस्ट को अवगत करा दिया गया है कि यदि दवाओं पर ओवर रेटिंग की गई तो आवश्यक वस्तु अधिनियम , औषध एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम तथा अन्य धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किए जाएंगे
विभाग द्वारा केमिस्ट एसोसिएशन के सुझाव भी माने गए हैं

वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार ने कहा कि दवाओं की जमखोरी व कालाबाजारी रोकने के लिए शनिवार से वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। किसी भी स्तर पर गड़बड़ी मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

By amit