उत्तराखंड के 11 नगर निगमों में चुनाव के लिए आरक्षण सूची जारी! देहरादून समेत ये पांच निगम अनारक्षित
उत्तराखंड में नगर निकाय में चुनाव के लिए कवायद तेज हो गई है। शाशन ने आज नगर निगमों, नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के लिए आरक्षण सूची जारी कर दी है। देहरादून सहित 5 नगर निगमों को जनरल कैटेगरी मे रखा गया है। उत्तराखंड के सबसे बडे व प्रतिष्ठित देहरादून नगर निगम में अब चुनाव को लेकर पूरी तरह से तस्वीर साफ हो गई है। काबिलेगौर है कि देहरादून नगर निगम के अनारक्षित होने के बाद कई उम्मीदवारों ने हाथ पैर मारने शुरू कर दिए हैं।