NEWS 1-
खुकरी समेत वसंत विहार पुलिस ने एक को पकड़ा
Dehradun. Vasant vihar police के चीता कर्म गणों द्वारा केसी पब्लिक स्कूल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को घूमते हुए पाए जाने पर रोककर नाम पता पूछते हुए पूछते हुए उसने अपना नाम संदीप बताया एवं तलाशी ली तो उक्त व्यक्ति के पास एक अवैध खुखरी बरामद* हुई अवैध खुखरी बरामद होने पर अभियुक्त के विरुद्ध अंतर्गत *धारा 25/4 आर्म्स एक्ट अभियोग* पंजीकृत किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है l
*नाम पता अभियुक्त*
;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;
*संदीप पुत्र सुमन मुलानी निवासी ग्राम अंजनी सेन पोस्ट सिरकोट टिहरी गढ़वाल हाल पता शास्त्री नगर खाला थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 25 वर्ष
2-धर्मपुर में पुलिस ने हटवाया अतिक्रमण
आज थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा एलआईसी बिल्डिंग से धर्मपुर सब्जी मंडी तक सड़क किनारे अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान संचालित किया गया जिसमें दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे फुटपाथ पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया साथ ही 18 अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालान किए गए। साथ ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि यदि उनके द्वारा भविष्य में पुनः अतिक्रमण किया जाता है तो उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराए जाएंगे।
3-पटेलनगर पुलिस ने पकड़ा चोर
*=========================*
पटेलनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, निर्माणाधीन मकानो मे चोरी करने वाले एक सातिर चोर को किया गिरफ्तार,अभियुक्त के कब्जे से कटपीस तार लगभग 10 किलो व 02 अदद लकडी के खडकी के पल्ले किये बरामद ।*
*घटना का विवरण –*
*=========================*
दिनांक 02-08-2022 को वादी श्री शहनवाज अहमद पुत्र श्री विकार अहमद निवासी मुस्लिम बस्ती चाँचक बंजारावाला जनपद देहरादून द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरा उक्त स्थल पर मकान का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमे एक कमरे के अन्दर मेरी बिजली की तारें व खिडकी के पल्ले व अन्य समान रखा हुआ था । दिनांक 01-08/2022 की रात्रि को किसी अज्ञात चोर द्वारा कमरे का ताला तोडकर उक्त सामान चोरी कर ले गया है । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर मे अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्व मु0अ0सं0-532/2022 धारा 380/457 भादवि पंजीकृत किया गया । विवेचना उ0नि0 देवेन्द्र कुमार गुप्ता के सुपुर्द की गई ।
पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर घटनास्थलों के आस-पास लगे CCTV कैमरे तथा आने जाने वाले मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 23 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुये पूर्व मे प्रकाश मे आये संदिग्ध व्यक्तयों से पूछताछ की गयी । इसके अतिरिक्त पूर्व में चोरी,नकबजनी के मामले मे प्रकाश में आये अभियुक्त गणों, जमानत व पैरोल पर चल रहे अभियुक्त गणों का सत्यापन किया गया । जिसके क्रम में पुलिस टीम को दिनांक 02-08-2022 को सूचना प्राप्त हुई कि एक सन्दिग्ध व्यक्ति कब्बाडी पुल के आस-पास विभिन्न स्थानो पर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है जो मुस्लिम बस्ती चाँचक बंजारावाला से चोरी की बिजली की तारें व खिडकी के पल्ले बेचने की फिराक मे है । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत उक्त स्थानो पर पुलिस बल नियुक्त कर वाहनो की चैकिग कराना शुरु किया । जिसके क्रम मे पुलिस टीम द्वारा उक्त सन्दिग्ध व्यक्ति को पकड़ने मे सफलता हासिल की गई । पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसके द्वारा अपना नाम उमर S/O अजीज R/O ग्राम नाई नगला थाना झिंझाना जिला शामली उ0प्र0 व उम्र 25 वर्ष बताया और पूछताछ करने पर थाना क्षेत्रान्तर्गत मुस्लिम कालोनी चाँचक बंजारावाला मे निर्माणाधीन मकान से चोरी करना स्वीकार किया और अपनी गलती की माफी मांगने लगा । अभियुक्त से चोरी का सामान बिजली की कटपीस तारे लगभग 10 किलो व खिडकी के 02 पल्ले लकडी के बरामद किया गया । अभियुक्त को कारण बताकर गिरफ्तार किया गया व बरामदा माल को कब्जे पुलिस लिया गया । अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से अभियुक्त को माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा गया जिसे जिला कारागार सुद्वोवाला दाखिल किया गया ।
4-एसएसपी ने ड्रग पेडलर्स पर दिए ठोस कार्रवाई के निर्देश
03-08-2022 की देर रात्री वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों / थाना प्रभारियों तथा चौकी प्रभारियो के साथ वीडियो कॉफेन्सिग के माध्यम से समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों से पूर्व में दिये गये निर्देशों के क्रम में उनके द्वारा अब तक की गयी कार्यवाही की समीक्षा की, इस दौरान महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियो से अपने -अपने थाना क्षेत्रो में यातायात के दबाव को कम करने के लिए किये गये प्रयासों व अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध की गयी कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की गयी, साथ ही थाना क्षेत्रो में नशे की गिरफ्त में आये लोगो को चिन्हित करते हुये उनके परिजनो व शिक्षण संस्थाओं के साथ मिलकर उनकी कॉउन्सिलिग तथा थाना क्षेत्र में सक्रिय ड्रग पेडलर्स के विरुद्ध की गई कार्यवाही की समीक्षा की तथा नशे को जड़ से खत्म करने हेतु व्यापक स्तर पर अभियान चलाते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये। जनपद में निवासरत बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन हेतु सभी थाना स्तर पर की जा रही कार्यवाही की समीक्षा करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सत्यापन अभियान में और तेजी लाने तथा थाना क्षेत्र में प्रत्येक फड, ठेली, किरायेदार व प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले बाहरी व्यक्तियो का सत्यापन करने के निर्देश दिये गये। लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा करते हुये महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को प्रार्थना पत्रो के निस्तारण में तेजी लाने तथा थाने में आने वाले प्रत्येक पीडित व्यक्ति के प्रार्थना पत्र पर अनिवार्य रुप से आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। भूमि सम्बन्धित मामलो में लोगो के साथ धोखाधड़ी करने वाले आदतन अपराधियो के विरुद्ध गुण्डा व गैगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त सभी क्षेत्राधिकारियों को नियमित रुप से थाना स्तर पर की जा रही कार्यवाही की समीक्षा करने तथा अपेक्षानुरुप कार्यवाही न करने वाले थाना प्रभारियो व चौकी प्रभारियों की रिर्पोट भेजने के निर्देश दिये गये, इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये की महोदय द्वारा सभी थानों का व्यक्तिगत रुप से निरीक्षण कर थानों पर नियुक्त सभी अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा की जायेगी तथा अपेभानुरुप कार्य न करने वाले अधिकारियों/ कर्मचारियों के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की जायेगी।
5-skoda शोरूम में लगी आग
Clementown थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाषनगर में स्कोडा शोरूम में आग लगने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर फायर सर्विस की मदद से आग बुझाई गई जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ
6-पटेलनगर पुलिस ने पकड़ा स्मैक तस्कर
कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा लगातार थाना क्षेत्र मे मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्व अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम मे कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार । अभियुक्त के कब्जे से 05.24 ग्राम अवैध स्मैक की गई बरामद ।*
*=========================*
3-08-2022 को 01 नफर अभियुक्त महफूज पुत्र श्री दिलदार निवासी गाव इनामपुरा थाना मंडावर जिला बिजनौर यूपी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र-26 वर्ष को कबाडी़ पुल के पास कोतवाली पटेलनगर देहरादून से गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 05.26 ग्राम अवैध स्मैक ,इलेक्ट्रॉनिक तराजू व परिवहन में प्रयुक्त वाहन संख्या UK07DJ 7518 सुपर स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुये । अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली पटेलनगर में मु0अ0सं0-536/2022 धारा 8/21/60 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को आज समय से मा0 न्यायलय मे पेश किया गया जा रहा है ।
7-रायपुर पुलिस ने हटाया अतिक्रमण
रायपुर पुलिस द्वारा *चूना भट्टा से सहस्त्रधारा रोड नालापानी चौक तक** सड़क किनारे अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान संचालित किया गया जिसमें दुकानदारों ठेली फड वालों द्वारा सड़क किनारे फुटपाथ पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया साथ ही *20 अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट* में चालान किए गए।
8-मोबाइल व पर्स लूटने वाला गिरफ्तार
03/08/22 को जरिए कंट्रोल रूम शाम 5 और 7 बजे म्युनिसिपल और प्रीतम रोड पर राह चलती युवतियों से पर्स और मोबाइल लूट की सूचना प्राप्त हुई।जिस पर प्रभारी निरीक्षक डालनवाला मय फोर्स के तुरंत मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया।घटना के संबंध में वादी पक्षों की ओर से तहरीर मिलने पर तत्काल मु0अ0सं0-205/22 धारा-392 आईपीसी व मु0अ0सं0-206/22 धारा-392 आईपीसी पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय* द्वारा दिशानिर्देश दिये गए,जिस पर *पुलिस अधीक्षक नगर महोदया* व *क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदया* के मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन किया गया।गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया तथा संदिग्धों की तलाश हेतु मुखबिर मामूर किये।घटना के अनावरण हेतु टीम के अथक प्रयासों से आज शाम को हिमानी गैस गोदाम के पास से दौराने चैकिंग घटना में संलिप्त स्कूटी सवार दो व्यक्तियों को पकडा गया,जिनके कब्जे से लूट की घटनाओं से संबंधित मोबाइल फोन और पर्स बरामद हुए।जिस पर दोनों को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तों को कल मान0 न्याया0 के समक्ष पेश किया जायेगा।
*नाम पता अभियुक्तगण*
1-दीपांशु सब्बरवाल पुत्र भूपेन्द्र सब्बरवाल निवासी 43/2 हरिद्वार रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 29 वर्ष।
2-अनस पुत्र मौ0 फारूख निवासी नयानगर इन्नामुल्ला बिल्डिंग थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 22 वर्ष।
*बरामदगी*
1-एक स्मार्टफोन VIVO कंपनी
2-एक काला लेडिज पर्स
3-वादिनी का पैन कार्ड,आधार कार्ड,वोटर आईडी कार्ड,एटीएम कार्ड
4-900 ₹ नगद
5-एक अदद पीली धातु का सिक्का
6-एक अदद सफेद धातु का सिक्का
7-घटना में प्रयुक्त स्कूटी ACTIVA UK07DZ1557