पंचायत लोकतंत्र की आत्मा, जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़े अंतिम व्यक्ति को : रामसुंदर नौटियाल
– राज्य मंत्री नौटियाल का नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों संग संवाद व दीवाली मिलन कार्यक्रम
उत्तरकाशी: शुक्रवार को चिन्यालीसौड़ ब्लाक सभागार में राज्यमंत्री रामसुंदर नौटियाल की ओर से यमुनोत्री विधानसभा के गंगा घाटी क्षेत्र के नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया गया।
भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री रामसुंदर नौटियाल की ओर से यमुनोत्री विधानसभा के गंगा घाटी के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ब्लाक प्रमुख के साथ ब्लाक सभागार में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। क्षेत्र से पहुंचे पंचायत प्रतिनिधियों को संबंधित करते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वियजी रहे पंचायत प्रतिनिधि ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के चुनाव परिणाम के बाद प्रदेश ने भीषण आपदाएं देखी जिसके चलते नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ न तो संवाद की संभावनाएं बन सकी न ही मेल मुलाकात हो सका। उन्लोहोंने कहा कि लोकतंत्र की सबसे छोटी सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्य केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सेतु का काम करते हैं इसलिए आवश्यक है कि सभी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ संवाद कर यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के गंगा घाटी के लिए विकास का एक एजेंडा बन सके। इस दौरान दायित्व धारी रामसुंदर नौटियाल ने राज्य और केंद्र सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों के विकास के संचालित योजनाओं, जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश आत्मा गांव में बसती है और गांव के मजबूत नेतृत्व से होने वाले सशक्तिकरण से देश मजबूत होगा। उन्होंने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस नई जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं तो इसी साल राज्य भी अपने गठन की रजत जयंती मना रहा है और जहां राज्य ने गठन के बाद एक महत्वपूर्ण पड़ाव पार किया है तो रजत जयंती के बाद राज्य को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अब जनता ने आपके हाथों में सौंपी और आप ग्रामीणों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे इसका हमें भी विश्वास है।
इस मौके पर उन्होंने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्याओं और योजनाओं के संचालन में आ रही व्यहारिक दिक्कतें भी कार्यक्रम में साझा की।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख चिन्यालीसौड़ रणवीर महंत, डुंडा ब्लाक प्रमुख राजदीप परमार, क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य दीपेंद्र कोहली, सरिता वर्धन, शिवराज बिष्ट, सरोजनी कंडियाल, मदन बिजल्वाण, जेष्ठ प्रमुख प्रतिनिधि केदार असवाल, कनिष्ठ प्रमुख प्रतिनिधि वरिष्ठ पत्रकार हरीश थपलियाल, खुशपाल रमोला, दीपक बिष्ट, उदय शंकर शास्त्री, पूनम रमोला, मंडल अध्यक्ष मनीष कुकरेती, विजय बडोनी समेत गमरी, ब्रह्मखाल, चिन्यालीसौड़ समेत विभिन्न क्षेत्रों के पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

