देहरादून। स्कूल भोजन माताओं के लिए पाककला कंपटीशन का आयोजन उनकी कौशल विकास एवं खाद्य सुरक्षा संबंधी जागरूकता हेतु जिला शिक्षा विभाग की ओर से किया गया। जिसमें चकराता कालसी सहसपुर विकास नगर रायपुर डोईवाला ब्लॉक की भोजन माताओं द्वारा प्रतिभा किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर रायपुर की टीम, दूसरे स्थान पर सहसपुर की टीम एवं तीसरे स्थान पर कालसी की टीम को पुरस्कृत किया गया
![](https://theindiagazetteer.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-DurgaPharmacy.jpg)