हनुमत सेवा समिति घंटाघर व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ प्रदेश में पुनः मुख्यमंत्री की कमान पुष्कर सिंह धामी जी के हाथ में देने पर हर्ष व्यक्त किया और घंटाघर पर जमकर आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरित किए कार्यकर्ताओं ने बताया किस प्रदेश में सभी ने युवा नेतृत्व को समर्थन दिया और इस प्रदेश का विकास की जो योजना क्रियान्वित करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ कोई व्यक्ति है तो वह सिर्फ पुष्कर सिंह धामी है । उत्तराखंड प्रदेश में मजबूत कानून व्यवस्था और सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रदेश के डेमोक्रेसी बदलाव पर चिंतन और समान नागरिक संहिता पर उनके संकल्प को जनता ने स्वीकार किया और उन्हें चुना अब अपने किए गए संकल्पों को पूरा करने का समय उनका है । कार्यक्रम में बजरंग दल के प्रांत सप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा,हनुमत सेवा समिति अध्यक्ष संदीप वाधवा व्यवस्था प्रमुख मनोज जुनेजा, कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता, कार्यसमिति से सुमित वाधवा, मनोज कुमार, गौतम सलूजा, सोनू गुरुंग, संजय कुमार, सुनील वर्मा अभिषेक वर्मा,अजय डोभाल, सतीश कुमार, मुन्ना सिंह, व अन्य लोग उपस्थित रहे
By amit
Related Post
सीएम धामी के बदरीनाथ पहुंचते ही पलटा विधानसभा उपचुनाव, कांटे में दिख रही कांग्रेस को सीएम धामी के प्रचार की कमान संभालते ही लगा धक्का, युवाओं, क्षेत्रीय जनता में सीएम के प्रति उमड़े स्नेह से भंवर में फंसे भंडारी की नैय्या आगे बढ़ी, लोकसभा चुनाव में भी सीएम धामी के जादू से औंधे मुंह गिरा था गोदियाल मैजिक
Jul 7, 2024
amit
भाजपा हाईकमान ने उत्तराखण्ड में चुना संतुलन का रास्ता, दलित, ब्राह्मण व ठाकुर के बीच बनाया संतुलन! मुख्यमंत्री ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष ब्राह्मण, कल्पना सैनी महिला और ओबीसी समुदाय से! अनुसूचित जाति के अजय टम्टा को मंत्री बना कर पार्टी ने जातिगत समीकरण को साधने का काम किया
Jun 9, 2024
amit