“आम जनता तक शुद्ध और सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता”
देहरादून जनपद के जिला अभिहित अधिकारी श्री मनीष सयाना का कहना है कि होली पर आम जनता तक शुद्ध और सुरक्षित खाद्य उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन सतत प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आम जनता की सेहत हमारी सरवोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर मिलावटखोरों के खिलाफ जनपद में सख्त अभियान छेड़ रखा है। खासतौर पर दूध, मावा, पनीर और खोया जैसे उत्पादों की जांच की जा रही है। देहरादून में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। देहरादून के आशारोड़ी बॉर्डर पर बाहर से आने वाले दूध और उसके उत्पादों की सख्त जांच की जा रही है। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में भी निरंतर कार्रवाई की जा रही है।
जिला अभिहित अधिकारी ने बताया कि खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आयुक्त डा. आर राजेश कुमार के दिशा-निर्देशन में इसे लेकर विस्तृत SOP जारी कर दी गई है। सम्बंधित अधिकारियों को मिलावटखोरों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।

