ख़बर शेयर करें -

बेसहारा महिला को advocate वैभव पंडित ने न्यायालय से दिलाया इंसाफ

 

Deharadoon. बेसहारा महिला को advocate वैभव पंडित ने न्यायालय से दिलाया इंसाफ

22.10. 2021 को वार्ड नंबर 2 कार की ग्रांट में रहने वाली श्रीमती नसरीन पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद मुस्तकीम के घर में जबरन मोहम्मद आजम पुत्र मोहम्मद अफजल तथा श्री नौशाद अहमद एवं फरमान पुत्र पुत्रगढ़ अब्दुल अहमद सभी निवासी गण सहारनपुर लगभग 20 व्यक्तियों तथा 15 महिला सहित उपरोक्त श्रीमती नसरीन के घर पर जबरन कब्जा कर लिया था. उनके परिवार में औरतों के साथ मार पिटाई करी थी अश्लील हरकतें की तथा बंदी बनाकर घर का सामान चोरी कर लिया था। जिसकी शिकायत उपरोक्त महिला ने दिनांक 23.10.2021 को थाना पटेल नगर में करी थी जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके उपरांत उक्त महिला ने उपरोक्त घटना की शिकायत दिनांक 27.10. 2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष करी जिस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके उपरांत श्रीमती नसरीन की ओर से उनके अधिवक्ता श्री वैभव कृष्ण पंडित एडवोकेट ने न्यायालय एसीजेएम प्रथम के समक्ष उपरोक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराने हेतु आवेदन दिनांक 29.10.2021 को प्रस्तुत किया था जिस पर न्यायालय द्वारा अधिवक्ता के तर्क सुनने के उपरांत दिनांक 20.01. 2022 निर्णय पारित करते हुए अधिवक्ता वैभव पंडित द्वारा प्रस्तुत आवेदन स्वीकार कर लिया तथा थाना प्रभारी पटेल नगर को निर्देशित किया कि श्री मोहम्मद आजम एवं नौशाद अहमद तथा अब्दुल अहमद व अन्य के विरुद्ध याचित धारों में मुकदमा पंजीकृत कर जांच करने के आदेश पारित किये।

By amit