ख़बर शेयर करें -

 

हरिद्वार। कनखल में बच्चे को पिटबुल डॉग ने नोंचकर घायल कर दिया। बच्चे के पिता ने पड़ोसी पर डॉग को खुला छोड़ने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

शेखपुरा, कनखल निवासी विशाल गुप्ता ने कहा है कि उनका नौ साल का बेटा ज्योतिर, अपनी बुआ के घर मिश्रा गार्डन गया था। वहां घर के बाहर खेलने के दौरान पड़ोस के शुभमराम चंदवानी के पिटबुल डॉग ने उनके बेटे पर हमला कर दिया। डॉग ने बच्चे के पेट व हाथ को नोंच दिया। उन्होंने बताया कि घायल बेटे को निजी अस्पताल ले गए। अब 21 दिन बाद उसकी सर्जरी होगी। गुप्ता का आरोप है कि उनकी बहन कई बार शुभमराम को बोल चुकी हैं कि डॉग को खुला न छोड़ें पर वे मानते नहीं। उन्होंने आरोप लगाया, शिकायत करने पर आरोपी ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। सीओ सिटी मनोज ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उधर बच्चे का उपचार कर रहे डॉ.राकेश सिंघल ने बताया कि बच्चे की 21 दिन बाद सर्जरी की जाएगी।

दून में पाले जा रहे कई राज्यों में प्रतिबंधित पिटबुल डॉग

दून में पाले जा रहे कई राज्यों में प्रतिबंधित पिटबुल डॉग
दून में पाले जा रहे कई राज्यों में प्रतिबंधित पिटबुल डॉग

शहर के कई घरों में खतरनाक नस्ल के कुत्ते पाले जा रहे हैं। नगर निगम में पंजीकृत आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो 85 लोगों ने अपने घर में पल रहे पिटबुल का पंजीकरण कराया है, जबकि यूपी समेत देश के कई राज्यों में पिटबुल को रखने पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है। इसके अलावा 138 रॉटविलर और 26 बॉक्सर समेत कई खतरनाक नस्ल के डॉगी भी घरों में पाले जा रहे हैं।

By amit