ख़बर शेयर करें -

देहरादून। देहरादून में defence academy के नाम पर कुकुरमुत्तों की तरह खुल रहे संस्थानों की आपसी रंजिश अब सतह पर आने लगी है। स्थिति ये है कि बच्चों पर कब्जा जमाने की ऐसी होड़ चल रही है कि एक दूसरे को देखना तक गंवारा नहीं हो रहा।

वाक्या कल सहस्त्रधारा रोड स्थित एक संस्थान के बाहर से शुरू हुआ। यहां एक डिफेंस संस्थान के बाहर एक दूसरे संस्थान के कर्मचारी ने कैनोपी क्या लगाई, इसका मालिक तेल पानी लेकर उस युवक पर टूट पड़े। स्थानीय युवक से मारपीट, गालीगलौज और अभद्रता के आरोप

हैं। आज जब बवाल हुआ तो इस संस्थान के मालिक को माफी मांगनी पड़ी।

By amit