Ats में नपाई शुरू, 3880 वर्ग मीटर में से नगर निगम की 218 वर्ग मीटर जमीन कम निकली! अब सवाल ये की 218 वर्ग जमीन को आसमान खा गया या जमीन निगल गई!
सहस्त्रधारा रोड स्थित ats में आज नगर निगम की भूमि की नपाई का काम शुरू हुआ। हालांकि, नपाई के दौरान नगर निगम की 218 वर्ग मीटर कम निकलने की बात सामने आई है। बताया गया कि मौके पर नगर निगम की कागजों में 3880 वर्ग मीटर जमीन दर्ज है लेकिन आज जब सरकारी टीमों द्वारा नपाई की गई तो नगर निगम की लगभग 218 वर्ग मीटर भूमि कम निकली है। आरोप है कि उक्त भूमि को आवासीय नक्शे पर क्लब के निर्माण करने वाले के द्वारा दबाया गया है। जानकारी यह भी आ रही है कि उक्त क्लब के निर्माणकर्ता द्वारा अपने सेटबैक में नगर निगम की भूमि को दबाया गया है। मौके पर आज ats के तमाम लोगों के अलावा विपक्षी पक्ष व सरकारी टीमें मौजूद हैं। खबर लिखे जाने तक मौके पर तनातनी की स्थिति बनी हुई है।
