Deharadoon. कोतवाली डोईवाला को आज 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी वार्ड नंबर 5 ग्राम अठूरवाला में एक मकान में आग लग गई है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस एवं फायर सर्विस मौके पर पहुंची तथा आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया। काफी प्रयास के बाद आग बुझाने के उपरांत ज्ञात हुआ कि कमरे के अंदर एक वृद्धा सरला उनियाल पत्नी संतराम उनियाल निवासी वार्ड नंबर 5 अठूरवाला जौली ग्रांट डोईवाला उम्र 62 वर्ष की मृत्यु हो गई। संभवत शार्ट सर्किट होने से आग लग गई जिस कारण मृतका आग की चपेट में आ गई। मृतका के शव को आवश्यक कार्यवाही हेतु जौलीग्रांट अस्पताल ले जाया गया, जहां पर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।