गजब हाल::: mdda अधिकारी बनकर वसूल लिए 50 हजार, एक पकड़ा, दूसरा फरार
देहरादून। आज अभिषेक पुत्र श्री हरपाल सिंह निवासी 154 ऋषि नगर अधोइवाला थाना रायपुर ने आकर तहरीर दी कि उनका मकान आमवाला में निर्माणाधीन है।
जिसका नक्शा MDDA से
पास हो चुका है। 31/12/2021 को उनके निर्माणाधीन मकान पर दो व्यक्ति जो अपने आप को एमडीडीए देहरादून का अधिकारी बता रहे थे जिनके द्वारा अपना नाम रवि रंजन व सुधांशु पांडे बताया गया और मेरे से ₹80000 की मांग की जो मेरे से अभी तक ₹50000 रुपए हड़प चुके हैं।
उनके द्वारा जब एमडीडीए कार्यालय में जाकर इनके संबंध में जानकारी की गई तो MDDA कार्यालय द्वारा बताया कि इस नाम से MDDA कार्यालय में कोई भी व्यक्ति काम नहीं करता है मुझे शक है कि।
इन दोनों व्यक्तियों द्वारा फर्जी MDDA अधिकारी बनकर मुझसे ₹50,000 हड़प दिए हैं जिनमें से एक अभियुक्त रवि रंजन को मौके पर पकड़ लिया गया है। इस संबंध में थाना रायपुर पर दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त सुधांशु पांडे* की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी रायपुर द्वारा 02 टीमों का गठन किया गया है !
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
*रवि रंजन पुत्र अशोक साह निवासी डोभालवाला नेशविला रोड थाना कोतवाली* नगर *मूल निवासी* ग्राम लखमीनिया मार्केट थाना बलिया जिला बेगूसराय बिहार उम्र 29 वर्ष