देहरादून। चारधाम अस्पताल धर्मपुर के एमडी डॉ केपी जोशी एक बार फिर 5 और 6 नवम्बर को उत्तराखंड लोक विरासत का आयोजन करने जा रहे हैं। ये दूसरा मौका है जबकि अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत को जनता के सामने रखने के लिए डॉ जोशी ने एक और विराट प्रयास किया है। ऐसे में आप, हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि अपने चिकित्सीय पेषेक प्रति सदैव समर्पित रहे डॉ जोशी के उत्त्तराखण्ड हित मे किये जा रहे सांस्कृतिक आयोजन को सफल बनायें।
डॉ जोशी का कहना है कि चिकित्सकीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए हमें उत्तराखण्ड के हुनर और शिल्प की जानकारी मिलती रहती है। यहां अनेकों विलक्षण प्रतिभाएं हैं जो अपने विशिष्ट हुनर में पारंगत और दक्ष हैं लेकिन जिस सम्मान और पहचान के वे हकदार हैं वो उन्हें नहीं मिल पाता है। इस हेतु दिनांक 05 एवं 06 नवम्बर 2022 (शनिवार-रविवार) को रेंजर्स ग्राउण्ड देहरादून में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें उत्तराखण्ड का पारम्परिक लोकगायन, पारम्परिक लोकवादन और पारम्परिक लोकनृत्य अर्थात् उत्तराखण्डी स्वर, ताल और नृत्य एक साथ मंच पर देखने को मिलेंगे। उत्तराखण्ड के दूरस्थ क्षेत्रों से आये हुए पारम्परिक लोकगायक, लोकनर्तक और लोकवादक मंच से अपनी प्रस्तुतियां देंगे। प्रयास किया गया है कि इसमें उत्तराखण्ड की पांचों महत्वपूर्ण सांस्कृतिक इकाइयों-गढ़वाल, कुमाऊँ, जौनसार, रंगपा और र संस्कृति के लोकसंगीत को मंच मिले।