मान प्रधानमंत्री जी सादर नमस्कार महोदय,
हमारी चिंता केवल शहरी क्षेत्र में हमारे युवाओं में बड़ते मोटापे लैक ऑफ़ स्टैमिना / मेटाबॉलिक सिंड्रोम को लेकर ही नहीं है अपितु दूरस्त स्थानों गांव स्वस्थ वातावरण है वहाँ के युवाओं में भी मेटाबॉलिक सिंड्रोम होने वा BP सुगर जैसी समस्या होने को लेकर भी है। महोदय हम पिछले दस सालों से इसी विषय पर देश के जनमानस को जागरूक कर रहे है मिलावट रहित प्रदूषण रहित खाना पानी हवा पुरानी ख़ान पान की आदतें नियमित एक्सरसाइज लंबी पदयात्रlयें कोल्हू का सरसों का तेल चिंता कम करना तनाव न रखना कुछ सिंपल उपाय है जो हम समाज में एजुकेशन के तौर पर दे रहे। पहाड़ के गाऊँ में हेल्थ सिविर लगाकर उन्हें स्थानीय भोजन का उत्पादन प्रयोग करने को प्रेरित कर रहे साथ ही पहाड़ी ख़ान पान को एक्सरसाइज के साथ बढ़ावा दे रहे उसके अछे परिणाम आ रहे। फ़ूड सेफ्टी लॉ पूरे देश में लागू कई ये अभियान और अधिक सफल होगा।
धन्यवाद सहित
डॉ केपी जोशी, सीनियर फिजिशियन
चार धाम अस्पताल, देहरादून