ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड engineers आर्किटेक्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आवास सचिव भवन निर्माण उपविधियों में बदलाव की उठाई मांग

उत्तराखंड engineers आर्किटेक्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज सचिव आवास आर मीनाक्षी सुंदरम से भेंट कर विभिन्न मांगें उठाई।
अध्यक्ष डीएस राणा ने जानकारी दी कि आवास सचिव से मांग की गई कि 9 मीटर सड़क की चौड़ाई पर 6 मीटर के बजाए 9 मीटर तक ऊँचाई की छूट प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि अभी मास्टर प्लान सड़क की चौड़ाई के हिसाब से काम करने को कहा गया है जबकि भवन की ऊंचाई मौजूदा सड़क के अनुसार ही रखने की अनुमति दी गयी है लेकिन पहले मास्टर प्लान सड़क के अनुसार ही ऊंचाई की अनुमति थी। मांग की गई कि प्रस्तावित मास्टर प्लान के अनुसार सड़क निर्माण की अनुमति दी जानी चाहिए। बहु इकाई के मामले में प्लाट का क्षेत्रफल 300 से बढकर 500 वर्ग मीटर कर दिया गया है। जिससे मल्टीप्ल यूनिट के प्रस्ताव में भारी कमी आयी है। मांग की गई कि प्लाट का क्षेत्रफल 250 वर्ग मीटर किया जाए। इसके अलावा कंपाउंडिंग सहित रैंप, स्टिल्ट आदि के मानकों में भी बदलाव की मांग की गई।

इस अवसर पर इंजीनियर डी.एस. राणा अध्यक्ष,
आर्क जी.एल. अरोड़ा कोषाध्यक्ष
इंजी, राकेश राठौर,
आर्क एस. कटारिया
संयुक्त सचिव
आर्क मयंक अरोड़ा आदि बैठक में उपस्थित थे।

By amit