ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की डैमोग्राफी बदलने की साजिश रचने वालों के मंसूबों को नाकाम करेगा प्रस्तावित भू-कानून

देहरादून। पहाड़ों में धर्म विशेष के लोगों के बढ़ते दखल को रोकने और उत्तराखंड की डैमोग्राफी को बदलने की साजिश रचने वालों के मंसूबों को सीएम पुष्कर धामी का भूकानून नाकाम करेगा। धर्म विशेष के बढ़ते धर्म स्थलों पर रोक लगेगी। सरकारी जमीन कब्जाने, धार्मिक स्थल बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। धार्मिक इस्तेमाल को जमीन खरीद और निर्माण की रिपोर्ट डीएम को शासन को देनी होगी।
उत्तराखंड में धर्म विशेष के बढ़ते धर्म स्थलों को लेकर भी समिति ने चिंता जताई है। साफ किया है कि सरकारी जमीन कब्जा कर धार्मिक स्थल बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। धार्मिक इस्तेमाल को जमीन खरीदने और निर्माण होने पर जिलाधिकारी तत्काल शासन को रिपोर्ट करें। ऐसे मामलों में शासन स्तर पर फैसला लिया जाए।
राज्य में नैनीताल, देहरादून समेत पहाड़ों में कई स्थानों पर धर्म विशेष के धार्मिक स्थल बनने के मामलों में अचानक इजाफा हुआ था। समिति के सदस्य और श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने इस पर सवाल भी उठाए थे। इसे राज्य की डैमोग्राफी के लिए भी खतरनाक बताया था। उन्होंने इसके लिए राज्य में सख्त भू कानून बनाने की पैरवी की थी। उनके इन्हीं सवालों के बाद राज्य में मजबूत भू कानून बनाने की मांग बढ़ने लगी थी।
इस पर समिति ने सरकारी जमीन कब्जाने, अवैध कब्जे वाली भूमि पर धार्मिक स्थल बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की सिफारिश की है। इसके लिए राज्य स्तर पर बड़ा अभियान चलाने पर जोर दिया है। साफ किया कि यदि धार्मिक इस्तेमाल को कोई जमीन खरीदी जाती है या कोई निर्माण किया जाता है, तो जिलाधिकारी तत्काल शासन को रिपोर्ट करें। शासन स्तर से उस पर निर्णय लिया जाए। नदी, नालों, वन क्षेत्रों, चारागाहों, सार्वजनिक भूमि पर हुए अतिक्रमण पर कार्रवाई हो। अवैध कब्जे, निर्माण कर धार्मिक स्थल बनाने वालों के विरुद्ध कठोर दंड का प्रावधान हो। इसके लिए जिम्मेदार संबंधित विभागों के अधिकारियों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई का प्रावधान हो। ऐसे अवैध कब्जों के विरुद्ध प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जाए। सरकारी विभाग अपनी खाली पड़ी भूमि पर साइनबोर्ड लगाएं।

By amit