ख़बर शेयर करें -

Dehradoon. Doon विहार आवास विकास सोसायटी के लोग व पार्षद गण जिला अधिकारी से मुलाकात की और जाखन में भू माफियाओं द्वारा किस तरह हरे-भरे पार्कों को काट कर खत्म कर विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से आवास विकास के नाम पर बड़े बड़े मॉल होटल व दुकानों का अवैध निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है प्रशासन चुप बैठा है जिससे क्षेत्र की जनता को आए दिन वहां पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे क्षेत्र में आने जाने वाली सड़क पर अवैध निर्माण के कारण आए दिन जाम लगा रहता है वंहा मॉल होटल और दुकानों का सीवर का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है. जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को आदेश कर टीम बनाकर कार्रवाई करने के आदेश दिए जिसको लेकर आज 13 अप्रैल को एसडीएम सदर ने संयुक्त टीम आवास विकास एमडीडीए एवं नगर निगम आदि को मौके पर बुलाकर तुरंत कार्यवाही करते हुऐ एमडीडीए के अधिकारियो को आदेश किया की बिना नक्से के बने बहुमंजिला मकानों का आज ही चालान कर आख्या प्रस्तुत करें एवं नगर निगम को दो दिन के अंदर अवैध कब्ज़ा हटवाने के आदेश किये आवास विकास मे रह रहे लोगो मे अत्यधिक आक्रोश है लोगो ने चेतावनी देते हुऐ कहा है अगर उक्त लोगो के खिलाफ निष्पक्ष जाँच नहीं होंगी तो मजबूरन हमें धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन करना पड़ेगा आवास विकास समिति एवं लोगो द्वारा मांग की गयीं की उत्तरप्रदेश सरकार की तर्ज पर तुरंत उत्तराखंड सरकार भी अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाये मौके पर एसडीएम मनीष कुमार एमडीडीए से संयुक्त सचिव अब्बास राजा एवं एई अनुज कुमार पाण्डेय आवास विकास से विक्रम चौहान सुरेश राठौर नगर निगम की टीम मौके पर उपस्थित थी वह समस्त दून विहार जाखन आवास विकास सोसायटी के लोग माननीय पार्षद भूपेंद्र कठैत जी के नेतृत्व मे पार्षद संजय नौटियाल जी पार्षद कमल थापा जी पार्षद योगेश घाघट जी पार्षद सत्येंद्र नाथ जी पार्षद चुन्नीलाल जी आदि लोग मौके पर उपस्थित थे

By amit