ख़बर शेयर करें -

Deharadoon. नगर आयुक्त मनुज गोयल द्वारा कारगी चौक स्थित कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन, षीषमबाड़ा स्थित साॅलिड वेस्ट मैनेजमैंट प्लांट एवं लैण्डफील साईट का निरीक्षण किया गया।
नगर आयुक्त द्वारा कारगी चैक स्थित कूड़ा ट्रांसफर स्टेषन की देखरेख करने वाली कम्पनी मै0 सनलाईट वेस्ट मैनेजमैंट/मै0 चेन्नई वेस्ट मैनेजमैंट के अधिकारियों को स्थल पर साफ-सफाई की व्यापक व्यवस्था बनाये जाने के निर्देष दिये गये ताकि किसी भी प्रकार से आप-पास में रहने वाले क्षेत्रवासियों को परेषानी न हों, इसके अतिरिक्त यह भी निर्देषित किया गया कि कूड़ा उठान करने वाले ट्रैक्टर ट्राली को ढ़क कर लें जाये, ताकि कूड़ा बाहर न गिरे एवं साॅलिड वेस्ट मैनेजेन्ट रूल्स के नियमों का अनुपालन सुनिष्चित किया जाय अन्यथा कम्पनी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
इसके उपरान्त षीषमबाड़ा स्थित साॅलिड वेस्ट मैनेजमैंट एवं लैण्डफील साईट का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सफाई निरीक्षक श्री राजीव सैनी प्लांट पर उपस्थित नहीं पाये गये, जिनका स्पश्टीकरण प्राप्त कर उपलब्ध कराने हेतु मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देषित किया गया। इसके अतिरिक्त प्लांट पर 70/25 वाॅट प्रोसेसिंग मषीन कार्यरत नहीं थी जिसपर कम्पनी के उपस्थित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कठोर चेतावनी जारी कर तत्काल मषीनांे को प्रारम्भ करने के निर्देष दिये गये, इसके अतिरिक्त लैण्डफील साईट पर अधिक आर0डी0एफ0 एकत्र न करने के निर्देष दिये गये, भविश्य में किसी भी प्रकार की कोई दुर्धटना होती है तो इसके लिए कम्पनी के अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्यवाही की जायेगी। डाॅ0 खन्ना को निर्देषित किया गया कि वह माह में 02 बार स्वयं प्लांट का निरीक्षण कर मानकों के अनुसार कार्य किया जा रहा है अथवा ही के सम्बन्ध में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कराना सुनिष्चित करें।
कम्पनी के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट षीध्र तैयार हो जाता है तो कूड़े का निस्तारण षीध्र हो सकेगा, इसपर नगर आयुक्त महोदय द्वारा निर्देषित किया गया कि बस पर विचार करते हुए षासन के वार्ता की जायेंगी।
इसके अतिरिक्त कम्पनी के अधिकारियों द्वारा अगवत कराया कि डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के दौरान अधिकाषः वार्डों की जनता द्वारा यूजर चार्ज नहीं दिया जाता है, जिस कारण कम्पनी/निगम को आर्थिक हानि होती है, नगर आयुक्त ने कम्पनी के अधिकारियों को निर्देष दिये गये कि डोर-टू-डोर कूडा उठान सभी क्षेत्रों में किया जाये, जिन व्यक्तियों द्वारा यूजर चार्ज नहीं दिया जा रहा है, उनकी सूची तैयार करते हुए नगर निगम को उपलब्ध कराना सुनिष्चित करेंगे।
निरीक्षण के दौरान उप नगर आयुक्त श्री रोहिताष षर्मा, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 अविनाष खन्ना, सफाई निरीक्षक श्री राजवीर सिंह चैहान, श्री खुषीराम डोभाल, श्री विष्वनाथ चैहान एवं कम्पनी के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

By amit