देहरादून। तेग बहादुर रोड पर मेसर्स एवेन्यू कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ स्थानीय निवासियों ने मोर्चा खोल दिया है। लोगों का कहना है कि नियम कायदों को ताक पर रखकर मौके पर नक्शा पास किया गया है। बिल्डर ने तमाम तथ्यों को छुपाकर नक्शा पास कराया है। मामले में mdda से इस बिल्डिंग का नक्शा निरस्त करने की मांग उठाई गई है।
तेग बहादुर रोड पर रहने वाले लोगों ने इस संबंध में mdda vc को शिकायत कर कहा है कि मौके पर 80 फ्लैटों का निर्माण मानकों को ताक पर रखकर किया जा रहा है। आरोप है कि मौजूदा सड़क की चौड़ाई औसत (9.24 मीटर और 9.50 मीटर) 9.37 मीटर चौड़ी है, जबकि मानचित्र में इसे गलत दर्शाया गया है।
12 मीटर चौड़ी जोनल प्लान रोड के नक्शे के अनुसार भवन की ऊंचाई अधिकतम 24 मीटर और अधिकतम 8 मंजिल हो सकती है, जबकि यहां 9 मंजिल स्वीकृत की गई है, जिसे खारिज किया जाए। आरोप है कि 9 मंजिलों के लिए साइड सेट बैक 9 मीटर होना चाहिए, जबकि मानचित्र में 8 मीटर का उल्लेख है, जो बायलॉज के विपरीत है।
Mdda बायलॉज की उपविधि के अनुसार बेसमेंट में एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) लगाने की अनुमति नहीं है लेकिन इसके विपरीत यह मानचित्र में प्रस्तावित किया गया है जो कि सरासर मानकों का उल्लंघन है।
बेसमेंट कवरेज भी 70 फीसदी है, जबकि यह 50 फीसदी से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
लोगों का कहना है कि रात भर निर्माण के शोर से आसपास के सभी निवासी परेशान हो रहे हैं,जबकि यह पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
उनका यह भी मानना है भविष्य में कुल 320 कारें और 600 दोपहिया वाहन इस संकरी सड़क से गुजरेंगे। जिससे इस क्षेत्र में स्थायी जाम लगेगा है। लोगों का कहना है कि यह नक्शा गलत तरीके से पारित किया गया है और इसे रद्द किया जाना चाहिए और संशोधित आधार के अनुसार फिर से स्वीकृत किया जाना चाहिए।
शिकायत करने वालों में डॉ.आर.के.सिंह, श्रीमती ए. सिंह, कैप्टन पिमल धवन, श्रीमती यू सूरी, श्री एस चंदोला, श्री एचओ नारंग, श्री एफ.बख्शी, श्री ए.वर्मा आदि शामिल हैं।