धामी सीएम बनेंगे या नहीं, सवाल को टाल बोले विजयवर्गीय, भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी, विधायक चुनते हैं अपना नेता
Dehradoon. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से अपना चुनाव हार चुके हैं। ऐसे में उत्त्तराखण्ड की बागडोर कौन संभालेगा ये बड़ा सवाल एकाएक सियासत में तेजी से उछाल मार रहा है। चुनाव हारने के बावजूद धामी का नाम सीएम के तौर पर आगे बढ़ाया जा रहा है लेकिन जानकर इसे जल्दबाजी करार दे रहे हैं।
इस बीच आज भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इस बारे में पूछे गए सवाल को टाल गए और बोले कि भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है। ये किसी परिवार की पार्टी नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा में पहले विधायक दल अपना नेता चुनता है जिसका नाम फिर सेंट्रल parliamentrty कमेटी को भेजा जाता है और वहीं से सीएम के नाम का एलान सर्वसम्मति से होता है। हालांकि इस दौरान उन्होंने सीएम धामी को भी सराहा। वहीं, भाजपा चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी भी सीएम के जज्बे की प्रशंसा करते दिखे
आपको बता दें कि धामी का नाम सीएम के तौर पर चलाने के पीछे वेस्ट बंगाल में ममता बैनर्जी का भी उदाहरण दिया जा रहा है। ममता वहां चुनाव हार गई थी लेकिन बाद में उन्होंने दूसरी सीट से चुनाव लड़ा और जीती
जानकारों का कहना है कि ममता तृणमूल की सर्वेसर्वा हैं जबकि उत्त्तराखण्ड में ऐसा नहीं है। ऐसे में सीएम के लिए धामी के साथ ही रमेश पोखरियाल निशंक, सतपाल महाराज, धन सिंह रावत आदि के नाम चल रहे हैं।