ख़बर शेयर करें -

Mdda ने आज 35 बीघा प्लॉटिंग ध्वस्त करने के साथ ही हाथीबड़कला में सड़क कब्जा कर बनाई गई दीवार को ध्वस्त करा दिया।

यहां हुई कार्रवाई

१. श्री भंडारी / हितबद्ध व्यक्तियों द्वारा लेन नम्बर ६, शिवराज नगर, निकट सम्राट टाइल्स , बड़ोवाला , देहरादून द्वारा लगभग २५ बीघा भूमि पर बिना मानचित्र स्वीकृति के भूमि पर अवैध भू- विभाजन , मार्ग विकास एवं समतलीकरण का कार्य किया गया था , जिसे सचिव प्राधिकरण श्री एम एस बर्निया के आदेशानुसार प्राधिकरण की टीम ने सहायक अभियंता शैलेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस बल की सहायता से समस्त विकास कार्य को ध्वस्त कर दिया।

२. एक अन्य प्रकरण में हितबद्ध व्यक्तियों द्वारा लेन नम्बर 5 डी , शिवराज नगर, निकट आश्रम , देहरादून द्वारा लगभग 10 बीघा भूमि पर बिना मानचित्र स्वीकृति के भूमि पर अवैध भू- विभाजन , मार्ग विकास एवं समतलीकरण का कार्य किया गया था , जिसे सचिव प्राधिकरण श्री एम एस बर्निया के आदेशानुसार प्राधिकरण की टीम ने सहायक अभियंता शैलेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस बल की सहायता से समस्त विकास कार्य को ध्वस्त कर दिया।

३. एक अन्य प्रकरण में विजय कॉलोनी , फेज १ , हाथी बड़कला देहरादून शिव मंदिर के सामने मार्ग पर श्री ममन एलावहत द्वारा मार्ग पर दीवार लगा कर अतिक्रमण किया गया था। जिलाधिकारी द्वारा लगाए गए जनता दरबार में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत की गयी थी , जिसमें दिए गए आदेशों के पालन में नगर निगम एवं प्राधिकरण की संयुक्त टीम द्वारा प्राधिकरण सहा० अभियंता दिग्विजय नाथ तिवारी के नेतृत्व में स्थल पर अवैध रूप से सड़क को अतिक्रमित करते हुए निर्मित दीवार को ध्वस्त कर दिया गया. स्थल पर सेल डीड में सड़क की चौड़ाई ३० फीट दर्शायी गयी थी जबकि हितबद्ध व्यक्ति द्वारा ३० फ़ीट की सड़क पर अतिक्रमण किया गया था।

 

By amit