ख़बर शेयर करें -

Dehradoon. कैनाल रोड पर पहाड़ कटान के मामले को लेकर आज mdda ने कार्रवाई करते हुए यहां अवैध प्लाटिंग का बोर्ड लगवा दिया गया है।

Mdda से मिली जानकारी के अनुसार श्री मंजीत जौहर, श्री राज लूम्बा तथा श्री अनिल कुमार गुप्ता पुत्र श्री श्याम लाल गुप्ता के द्वारा कैनाल रोड पर पहाड काट कर लगभग 10-15 बीघा भूमि पर समतलीकरण एवं पुश्ता निर्माण का कार्य किया जा रहा था

 

Mdda का कहना है कि प्राधिकरण के संज्ञान में आने पर प्राधिकरण द्वारा अवैध भूमि विकास एवं प्लौटिंग का कार्य किए जाने के दृष्टिगत सम्बन्धितों के विरूद्व उत्तराखण्ड नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं धारा-27 व 28 के अर्न्तगत पूर्व में ही कार्यवाही दिनंाक 19-07-2022 को कर दी गयी है।

उल्लेखनीय है कि भूमि समतलीकरण, पुश्ता निर्माण पहाड कटान, खनन इत्यादि से सम्बन्धित अनुमति जिला प्रशासन के स्तर से दी जाती है।उपाध्यक्ष द्वारा जिलाधिकारी को सम्बन्धितों के विरूद्व तत्काल नियमानुसार कठोरतम् कार्यवाही करने हेतु पत्र भेजा है ।

 

By amit