ख़बर शेयर करें -

देहरादून। dav एवं dbs कॉलेज से लगती सीमेंट रोड पर बीते दो तीन माह से एक अवैध काम्प्लेक्स का धड़ल्ले से निर्माण हो रहा है लेकिन मजाल है कि mdda के ae-je से लेकर सुपरवाइजर को यह अवैध निर्माण नजर आया हो। यहां पर अवैध रूप से निर्माण पर एक लेंटर डाल लिया गया है जबकि दूसरा लेंटर भी डालने की तैयारी है।

कैनाल रोड पर खुलेआम अवैध निर्माण व अवैध प्लॉटिंग को शह देने के मामले में अभी कुछ दिन पहले ही तत्कालीन वीसी ने दो सुपरवाइजर सस्पेंड कर दिए थे। ये सुपरवाइजर आज तक बहाल नहीं हुए जबकि दूसरी ओर इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद भी mdda की कार्यप्रणाली रत्ती भर नहीं बदली।

सीमेंट रोड पर एक व्यक्ति के द्वारा लगातार अवैध निर्माण किया जा रहा है। इसके द्वारा यहां पर workshop सड़क पर संचालित की जा रही है जबकि इस कारण यहां पहले से जाम लगता है अब उक्त के द्वारा यहां अवैध काम्प्लेक्स बगैर किसी सेट बैक को छोड़े जा रहा। आंख का अंधा भी इसे देखकर बता देगा कि यहां पर अवैध निर्माण हो रहा है लेकिन mdda सुपरवाइजर को यह नहीं दिख रहा। हैरानी की बात है कि mdda के अफसर भी खामोश बैठे हैं। पैसों की खनक ने ने सबकी आंख कान सब बंद कर दिए हों।

By amit