ख़बर शेयर करें -

सीएम व मंत्री ने दूनवासियों को दी सौगात::: अब नए कलेवर में नजर आएगा दून का राजपुर पार्क

देहरादून। आज मुख्यमंत्री एवं कैबिनेट मंत्री द्वारा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण / शिलान्यास किया गया।

 

डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क, राजपुर की बदली तस्वीर

डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क, राजपुर के सौंदर्यीकरण का कार्य मुख्यमंत्री की घोषणा अंतर्गत किया गया है, जिसकी निर्माण लागत रु0 5.62 करोड़ है। पार्क के सौंदर्यीकरण की परिकल्पना जन सामान्य को पर्यावरण के साथ संतुलन बनाये रखने को ध्यान में रखते हुए की गयी है। पार्क का कुल क्षेत्रफल 1.2 एकड़ है। संपूर्ण पार्क को छोटे-छोटे भागों में बाँटकर नेचर गार्डन, लेक गार्डन, वुडलैंड गार्डन, सेंसरी गार्डन, चिल्ड्रन गार्डन के रूप में पार्क का सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है।
साथ ही पार्क में उत्तराखण्ड राज्य के राज्य पुष्प, राज्य पक्षी एवं राज्य पशु की टोपेरी भी स्थापित की जा रही है। देवभूमि के इस खण्ड-खण्ड में दैवीय प्रसाद की आलौकिक ऊर्जा समाहित है। सुंदर वृक्षों और असंख्य फूलों से सजे छोटे-बड़े पर्वतों की श्रृंखलाएँ, प्रकृति के रंगों से अठखेलियाँ करती नदियाँ, पशु पक्षियों की कलरव, झरनों की कोलाहल है। उत्तराखण्ड राज्य के गौरवमयी इतिहास की झलक तथा माँ गंगा की उत्पत्ति, माँ गंगा का उद्गम, माँ गंगा का अवतरण, धरती को मिले इस महाप्रसाद की गाथा को सम्मिलित करते हुए पार्क के आकर्षण में इज़ाफा करने के लिए लाईट एण्ड साउंड कार्यक्रम को भी सम्मिलित किया गया है, जोकि 15-15 मिनट के दो शो के रूप में है। प्रारंभिक रूप में देवभूमि नमोः एवं नमामि गंगे हमारे लाईट एण्ड साउंड कार्यक्रम के साउंड कार्यक्रम को भी सम्मिलित किया गया है, जोकि 15-15 मिनट के दो शो के रूप में है। प्रारंभिक रूप में देवभूमि नमोः एवं नमामि गंगे हमारे लाईट एण्ड साउंड कार्यक्रम के दो विषय है, जिसका कंटेंट INTACH Dehradun Chapter से विचार विमर्श के पश्चात् तैयार किया गया है। कार्यक्रम की Script एवं Voice Over Artist हेतु भारतवर्ष के कुछ अच्छे कलाकारों को सम्मिलित किया गया है।

आज पार्क के लोकार्पण के इस अवसर पर नमामि गंगे का चित्रण सभी के समक्ष प्रस्तुत किया गया

 

२. ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्यामपुर भट्टा कालोनी व् भट्टोवाला में विभिन्न आतंरिक मार्गों सी सी सड़कों का निर्माण लगभग रू ४२.०० लाख की लागत से किया गया है .

२. ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर कलां में विभिन्न आतंरिक सी सी सड़कों का निर्माण लगभग रू १७९.७० लाख की लागत से किया गया है .

३. ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्यामपुर व गुमानीवाला में विभिन्न आतंरिक मार्गों का सी सी सड़क निर्माण लगभग रू ५८.३६ ० लाख की लागत से किया गया है .

४. ऋषिकेश में प्रसिद्ध त्रिवेणी घाट का पुनरोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य लगभग रू २३८.९० ० लाख की लागत से किया गया है . इस में मुख्य द्वार का भब्य निर्माण ,हाई मास्क लाइट , लगभग १०० फीट ऊंचा नेशनल फ्लैग , व्यू डेस्क , पूर्व निर्मित fountains के मरम्मत और पूर्व से स्थापित कुछ मूर्तिया जैसे की बिरला जी मूर्ती , गीता सन्देश का जीर्णोद्धार तथा फसाड लाइट के ब्यवस्था का कार्य कराया गया है .

५ टपकेश्वर महादेव मंदिर स्थल में इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा सड़क का निर्माण, रेलिंग तथा प्रोटेक्शन वाल का निर्माण कार्य रू३७.१७ लाख की लागत से किया जाना है जिसका शिलान्यास किया गया.

६ मसूरी विधानं सभा क्षेत्र में विद्युटी कारन का कार्य का शिलान्यास किया गया, इस कार्य के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में १०० विद्युत् पोलों को एल ई डी लाइट एवम विद्युत लाइन के साथ स्थापित किया जाना है कार्य रू ३१.४१ लाख की लागत से किया जाना है

कार्यक्रम में विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल , मा० सैनिक कल्याण ,औद्योगिक विकास, लघु सूक्ष्म माध्यम उद्यम मंत्री श्री गणेश जोशी , मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद् सुश्री तनु जैन प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्री ब्रिजेश संत , सचिव श्री मोहन सिंह बर्निया , अधि० अभियंता श्री श्याम मोहन शर्मा , श्री अजय माथुर, सहा अभियंता श्री अजय मालिक , सहा अभियंता श्री अभिषेक भारद्वाज एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

By amit