10 पत्रावलियों का निस्तारण, mdda को मिला 1 करोड़ 31 लाख का राजस्व
Dehradun. शनिवार को प्राधिकरण कार्यालय में सेक्टर 03 व 04 से संबंधित सभी प्रकार के आवासीय / गैर आवासीय वाद पत्रावलियों से संबंधित शमन कैम्प का आयोजन किया गया। मानचित्र शमन कैम्प में उपाध्यक्ष, सचिव एवं संयुक्त सचिव के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता / अधिशासी अभियंता / सहायक अभियंता / अवर अभियंता एवं वाद लिपिक उपस्थित रहे। शमन कैंप में लगभग 20 से 30 आवेदकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सुनवाई उपरांत उनसे संबंधित वादों का निस्तारण करते हुए 06 आवासीय एवं 04 गैर आवासीय अर्थात् कुल 10 पत्रावलियों में शमन शुल्क स्वीकृत करते हुए रु० 1,31,00,000/- (रूपये एक करोड़ इकतीस लाख) की धनराशि आरोपित की गयी है। इसी क्रम में प्राधिकरण द्वारा माह के प्रत्येक शनिवार को शमन कैंप का आयोजन किया जायेगा, जिसमें उम्मीद है कि जन सामान्य द्वारा और अधिक उत्साह दिखाया जायेगा व प्राधिकरण द्वारा भी अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किये जाने का प्रयास किया जायेगा।