ख़बर शेयर करें -

जिओ कि मनमर्जी समाजसेवी जगमोहन मेहंदीरत्त की जुबानी…

मेरे घर में जिओ फाइबर का कनेक्शन 2 वर्ष से ज्यादा समय से लगा हुआ यदा कदा उसमे खराबी आती रहती है जो कई दिनों के बाद ठीक होती है अन्य प्रतिस्पर्धा न होने के कारण मजबूरी वर्ष जिओ का कनेक्शन लेना पड़ता है.

कल दिनाक 30 अगस्त को मेरा इंटरनेट बंद हो गया जिसकी शिकायत टोल फ्री नम्बर पर की गई व कल रात तकठीक करने का संदेश आया परंतु आज दुबारा कई लोगो के माध्यम से उसेठीक करने का अनुरोध किया गया.

आज दोपहर को जब जिओ फाइबर के कर्मचारी ठीक करने आये तो पता चला कि मेरा कनेक्शन काट कर किसी और को कनेक्शन दे दिया है तत्पश्चात में उनके आई टी पार्क में शिकायत कि वहां के अधिकारी मंगेश त्रिपाठी का व्यवहार संतोषजनक नही था ऐसे में जिओ कि मनमानी स्पष्ट झलकती है जबकि पिछले 2 वर्ष से ज्यादा उनको लगातार रिचार्ज होता रहा है और वर्तमान में भी 20 सितंबर तक का रिचार्ज किया हुआ ऐसी मनमानी का क्या कोई इलाज है।

जगमोहन मेंदीरत्ता
356 ओंकार रोड देहरादून
7017466453

By amit