ख़बर शेयर करें -

नकली दवा बनाने वालों की अब खैर नहीं! fda करने जा रहा बड़ी कार्रवाई! अपर आयुक्त के आदेशों पर गढ़वाल व कुमाऊँ में क्विक रिस्पांस टीमें गठित!

उत्तराखण्ड राज्य में विक्रय हो रही स्यूरियस / मनःप्रभावी/अधोमानक / मिसन्ब्रान्डेड औषधियों की रोकथाम हेतु अग्रिम आदेशों तक राज्य भर में विशेष अभियान संचालित किया जाना है। अभियान के अंतर्गत औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 एवं नियम 1945 के अंतर्गत राज्य की औषधि निर्माण ईकाइयों में निर्माण की जा रही औषधियों के सैंपलिंग की कार्यवाही एवं औषधि विक्रेता फर्मों का निरीक्षण कर उनके द्वारा विक्रय की जा रही औषधियों के सैंपलिंग की कार्यवाही की जानी है। जिसका उद्देश्य राज्य भर में आम जनमानस को मानक पूर्ण औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करना एवं यह भी सुनिश्चित करना है कि राज्य में स्यूरियस दवा माफिया स्यूरियस दवाओं के निर्माण में सक्रिय न होने पायें। एवं उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही किया जाना अपेक्षित है।

By amit