ख़बर शेयर करें -

बड़ी खबर:::खटीमा से धामी 4000 वोट से पीछे

Dehradoon. खटीमा से बड़ी खबर आ रही है। यहां से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 4000 वोट से पीछे चल रहे हैं। अगर धामी इस सीट से हारते हैं तो यहां नए सीएम की तलाश शुरू होगी। आपको बता दें कि हरीश रावत पहले ही 14 हजार वोट से हार चुके हैं। dehradoon में विनोद चमोली व दिनेश अग्रवाल में कड़ा मुकाबला हो रहा है। मुन्ना सिंह और ब्रिज भूषण चुनाव जीत चुके हैं। त्रिवेंद्र के करीबी ब्रिज जिले में सबसे बड़ी जीत दर्ज करते दिख रहर हैं।

By amit