ख़बर शेयर करें -

 

देहरादून। कलेक्ट्रेट चतुर्थ श्रेणी संघ जनपद देहरादून का दिवार्षिक चुनाव हेतु अधिवेशन आहूत की गयी, जिसमें श्री सुन्दरलाल आर्या, जिला अध्यक्ष चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ जनपद देहरादून एवं श्री खेम सिंह नेगी जी को चुनाव अधिकारी नामित किया गया, जिनकी देख-रेख में संघ का चुनाव सम्पन्न कराया गया. जिसमें सर्वसमत्ति से निम्न पदाधिकारी चयनित किये गये

1- अध्यक्ष-

श्री वंशीधर जोशी

2- वरिष्ठ उपाध्यक्ष-

श्री शमशेर सिंह

3- सचिव-

श्री विनोद शाह

4- कोषाध्यक्ष-

श्री बरसाती लाल

5- सम्प्रेक्षक-

श्री नरेश ममगाई

श्री टिकाराम डबराल प्रशासनिक अधिकारी नजारत विभाग के द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलायी गयी।

 

By amit