देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण में आज जम्मू और कश्मीर के 32 प्रशासनिक अधिकारी को e गवर्नेंस का प्रशिक्षण दिया गया। ये सभी लाल बहादुर शास्त्री अकादमी, मसूरी में प्रशिक्षणरत हैं।
आज प्राधिकरण के सभागार में ई-गवर्नेंस के Exposure हेतु उपस्थित हुए जिन्हें श्री संजीवन चंद्र सूंठा (सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, एम.डी.डी.ए) द्वारा ई -गवर्नेंस तथा इस क्षेत्र में प्राधिकरण द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों एवं कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। सभागार में प्रशिक्षणरत प्रशासनिक अधिकारियो के अतिरिक्त प्राधिकरण के अजय माथुर (अधिशासी अभियंता), गीता खुल्बे (विशेष समन्वयक) एवं लाल बहादुर शास्त्री अकादमी, मसूरी के डॉ एम सी भंडारी आदि उपस्थित रहे।
यहाँ यह बताना आवश्यक है प्राधिकरण जो कि ई गवर्नेंस अवार्ड 2019 का विजेता है को भारत सरकार द्वारा ई गवर्नेंस के लिए प्रशिक्षण हेतु अधिकृत किया गया है तथा पूर्व में भी प्राधिकरण द्वारा बांग्लादेश , माल दीप तथा श्री लंका के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है।