ख़बर शेयर करें -

Ats में भूमाफिया से नगर निगम ने अपनी भूमि कराई कब्जामुक्त! तथ्यों को छुपाकर भूमाफिया ने क्लब का आवासीय कॉलोनी के बीच में कर दिया है निर्माण! स्थानीय निवासी लगातार नगर निगम से कब्जाई भूमि को मुक्त कराने की लगा रहे थे गुहार!

 

सहस्त्रधारा रोड स्थित ats कॉलोनी में नगर निगम की भूमि कब्जाने वाले भूमाफिया को आज नगर निगम ने सबक सिखाते हुए यहां अपनी भूमि से कब्जा मुक्त करा दिया। करीब दो घंटे तक पुलिस व स्थानीय निवासियों की मौजूदगी में नगर निगम की टीम ने मौके पर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।

बता दें कि ats में भूमाफिया द्वारा पहले यहां पर तथ्यों को छुपाकर क्लब का नक्शा पास करा लिया गया था। उक्त क्लब को आवासीय भूउपयोग पर ही निर्माण कर लिया गया था, जिसका वाद mdda में विचाराधीन है। हद तो भूमाफिया ने तब कर डाली जब उसने मौके पर स्थित अपने क्लब से लगी नगर निगम की भूमि पर कब्जा कर डाला। उक्त के द्वारा यहां पर नगर निगम की जमीन को अपना रास्ता दिखाने के अलावा यहां पर स्पोर्ट्स अकादमी खोलने की भी तैयारी चल रही थी।
इधर स्थानीय निवासी लगातार इस भूमि को कब्जामुक्त कराने के लिए प्रयासरत रहे। उनकी मांग थी कि उक्त भूमि पर पार्क का निर्माण कराया जाना उचित है।चूंकि भूमि नगर निगम की है तो ऐसे में यह प्रयोजन सही भी जान पड़ता है। बीते दिनों नगर निगम के महापौर द्वारा भी कॉलोनी का निरीक्षण किया गया था जिस पर मेयर ने उक्त भूमि को कब्जामुक्त करने के निर्देश दिए थे।

इस बीच, नगर निगम की टीम ने बीते दिनों जब यहां पर अपनी जमीन पर कब्जा लेने की कोशिश की तो भूमाफिया द्वारा टीम के साथ अभद्रता कर उन्हें वहां से भगा दिया गया। कॉलोनी वालों द्वारा पुनः मामले को नगर निगम के समक्ष पुरजोर ढंग से उठाया गया जिस पर आज मौके पर पहुँची नगर निगम टीम ने jcb के माध्यम से उक्त भूमि को कब्जामुक्त कराया और यहां पर उगी झाड़ियों इत्यादि को हटवा दिया।

By amit